बेलदौर. थाना क्षेत्र के एन एच 107 बेला नोवाद गांव के समीप सोमवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नपं बेलदौर के गिरजापूर गांव निवासी कमलेश्वरी साह के करीब 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह के रूप में हुई. घटना की खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित प्रमोद साह किसी काम से खगड़िया कोर्ट गए थे. घर लौटने के क्रम में एनएच-107 के बेला नौवाद स्थित शिव मंदिर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. वहीं उक्त हादसे में प्रमोद साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि आरोपित बाइक चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पहुंच शव देख चीत्कार मारकर विलाप करने लगे. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के निर्देश पर एसआई राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. घटना की सूचना मिलते ही लोजपा नेता गौतम पासवान, राजद नेता नवल किशोर गुप्ता, मृतक के पुत्र चंदन कुमार, शिवनंदन कुमार, नीरज कुमार, पूर्व सरपंच शशि शर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवीन कुमार, विष्णु कुमार, सोनू भगत आदि पहुंच पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

