32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को महेशखूंट चौक पर रौंदा, मौत

महेशखूंट आसाम रोड चौक के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पत्थर लोड हाइवा ने संतोष को रौंद दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सहरसा जिले के सोनवर्षा अतलखा गांव का रहने वाला था मृतक युवक

हाइवा व बाइक पुलिस ने किया जब्त, हाइवा चालक फरार

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के आसाम रोड चौक पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिसके कारण बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिसके कारण कारण बाइक सवार युवक का शव छत-विक्षत हो गया. घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ देर के लिए एनएच 31 पर वाहन का आवागमन रुक गया.

बर्फ बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था युवक

बताया जाता है कि सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के अतलखा गांव निवासी नारायण केसरी के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार केसरी महेशखूंट इंग्लिश टोला में मध्य विद्यालय के समीप किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था. संतोष बर्फ बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. संतोष अपने बहनोई मनोज केसरी के घर के समीप बीते तीन वर्षो से रहता था. सोमवार की सुबह टीवीएस बाइक में पेट्रोल भराने के लिए घर से निकल कर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. महेशखूंट आसाम रोड चौक के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पत्थर लोड हाइवा ने संतोष को रौंद दिया. संतोष का शव छत-विक्षत हो गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के बहनोई को दिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हाइवा व टीवीएस बाइक को जब्त कर लिया. हाइवा से चालक फरार हो गया. लोगों ने बताया कि मृतक संतोष कुमार बर्फ बेचकर माता-पिता व पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र का भरण पोषण करता था. घर में कमाने वाला मात्र वही था. अब घर कैसे चलेगा. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. जवान पुत्र के मरने से मां, पिता व पत्नी सभी बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया जा रहा था. मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया ने जिला प्रशासन से अविलंब अनुदान राशि मृतक के परिजनों को देने की मांग की. मृतक के पिता नारायण केसरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए यातायात थाना को आवेदन भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel