खगड़िया. बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स (रसोईया) यूनियन की बैठक यूनियन की जिला सचिव नीतू देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स (रसोईया) यूनियन के लगातार संघर्षों का ही नतीजा है कि राज्य सरकार को मामूली ही सही लेकिन स्कूली रसोईया के मजदूरी में बढ़ोतरी के लिए विवश होना पड़ा. उन्होंने कहा स्कूली रसोईया के मजदूरी में यह बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन जैसा है. वो भी सरकार ने इस बढ़ोतरी को भी मानदेय वृद्धि नहीं बोला बल्कि इसे प्रोत्साहन राशि में वृद्धि बोल कर बिहार के इन लाखों रसोईया बहनों के साथ मजाक करने का काम किया है. संजय ने कहा स्कूली रसोईया तो समाज के सबसे वेबस और लाचार महिलाएं हैं,जिनके सामने दो जून की रोटी भी बड़ी समस्या है,तभी तो इतनी कम मजदूरी पर भी काम करने को मजबूर है. उन्होंने कहा यूनियन लगातार संघर्षों के माध्यम से सरकार के सामने स्कूली रसोईया की वाजिब मांगों जिसमें प्रोत्साहन राशि के बजाय वेतन तय करने, तत्काल मानदेय को 10 महीने के बजाय 12 महीने करने, मानदेय 10 हजार/रुपए प्रति माह करने की बात उठाया गया है. जिला सचिव नीतू ने कहा कि रसोईया को आकस्मिक अवकाश और महिला रसोईया को विशेषावकाश की सुविधा देने,मात्रिकावकाश देने,कार्यकाल में मृत रसोईया के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देने,काम के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने पर फ्री इलाज की सुविधा देने,स्कूलों में रसोईया से खाना बनाने के अलावे कोई दूसरा काम नहीं लेने,रसोईया को हर माह समय से मानदेय भुगतान करने और मृत रसोईया के आश्रितों को मिलने वाली सरकारी सहायतार्थ राशि के भुगतान को सुलभ बनाने जैसी सवालों पर हम सभी रसोईया अपनी आवाज उठाते रहे हैं. यूनियन के संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने रसोईया को अपने हक अधिकार के लिए संगठित होकर अनवरत संघर्ष चलाने का आह्वान किया. बैठक में कुंती साहू,शारदा देवी,कृष्णा देवी,सीता देवी, अरविंद यादव, जफीरा खातून, राजेश कुमार, विमल देवी, दिनेश रजक, असरती खातून, लालबहादुर सिंह, रंजू देवी, रुना देवी, गीता देवी, रीता देवी, खुशबू देवी, रिंकू देवी, ललिता देवी, इंदु देवी, चनसुला देवी, हीरा देवी, इशरत खातून, जोगा देवी, अनीता देवी, वीणा देवी, अरविंद यादव सहित दर्जनों रसोईया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

