खगड़िया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने रविवार को बज्रगृह स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं वाहन कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी वाहनों को विधानसभा वार सुव्यवस्थित तरीके से अलग-अलग रखने का निर्देश दिया. जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो. उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्टिकर लगाने एवं वॉल पेंटिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने, साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त पलासिया ने कहा कि वाहनों के प्रवेश एवं निकास की सुचारु व्यवस्था बनाई जाय. संबंधित कर्मियों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंप दी जाय. दोनों अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाय. ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुगम, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न की जा सके. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ एवं एईआरओ, ओएसडी, एसडीपीजीआरओ, वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी विकास कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 1950 जारी किया गया. आचार संहिता एमसीसी के उल्लंघन अथवा भ्रामक या गलत निर्देशों की सूचना देने के लिए सीवीआईजीआईएल ऐप पर शिकायत दर्ज किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

