13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोट चोर..गद्दी छोड़, पोलिंग बूथ पर खड़ा रहना होगा: राहुल गांधी

bihar election 2025 :महागठबंधन ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है

खगड़िया. महागठबंधन ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है. इसी को लेकर लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने जेएनकेटी मैदान में संबोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री की घोषण के पीछे के समीकरण को लोगों को समझाया. उन्होंन कहा कि अलग-अलग जात व धर्म के लोग रहते हैं. कहा कि पीछड़ा वर्ग है, अतिपिछड़ा वर्ग है, दलित वर्ग, महादलित है, अल्पसंख्यक है. अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं, महागठबंधन ने निर्णय लिया है कि जो सरकार बनेगी, उस सरकार में बिहार के सारे के सारे लोग शामिल होंगे. सिर्फ अतिपिछड़ा की बात करूं तो एक प्लान बनाया है. उनके आरक्षण के लिए सुरक्षा के लिए प्लान बनाया है. यह जो सरकार आने वाली है, बिहार में युवाओं की आवाज सुनायी देनी चाहिए. मंच का संचालन पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डु पासवान ने किया. सभा को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चंदन यादव, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, वीआईपी जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, सीपीआईएम के प्रभाकर प्रसाद सिंह, बेलदौर के कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश निषाद,चन्द्रशेखर कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया.

मैं चाहता हूं मेड इन चाइन की जगह मोबाइल पर मेड इन बिहार हो: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने मोबाइल डाटा इंतना कम कर दिया है कि युवा दिनभर इस्ट्राग्राम पर रिल्स वीडियो देखते रहते हैं. पूरे दिन रिल्स देखते हैं तो सारा पैसा अडानी को जाता है. प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रिल्स सपना है, सपना देखते रहे,मतलब सपना में रहो, रिल्स से पैसा, रोजगार नहीं मिलेगा. मैं चाहता हूं मेड इन चाइन की जगह मोबाइल पर मेड इन बिहार लिखा रहना चाहिए. कहा कि रोजगार का मतलब युवाओं के जेब में 20,30,40 हजार रूपये कैसे डाले. कहा कि यहां पर बिहार के युवा छोटा बिजनेस करें. मक्का का प्रोसेसिंग चालू करें. बैंक का दरवाजा खुला मिले.

देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बेहतरीन युनिवर्सिटी बिहार में होगा

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार को देश-दुनिया से जोड़कर बिहार को शिक्षा का केंद्र बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नालंदा यूनिवर्सिटी में पूरी दुनिया के छात्र आकर पढ़ाई करते थे. लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे समाप्त कर दिया है. बिहार ने पूरी दुनिया को राह दिखाया है. यहां चाइना, जापान, कोरिया, इंगलैंड सहित अन्य देशों के लोग पढ़ने के लिए आते थे. अब सरकार बनी तो वैसा ही युनिवर्सिटी बनाएंगे जहां देश व विदेश के लोग पढ़ने आयेंगे. कहा कि जिस दिन देश लेवल पर महागठबंधन की सरकार बनेगी, उस दिन सबसे बेहतरी युनिवर्सिटी बिहार में बनेगी, हिन्दुस्तान के अलावे पूरी दुनिया के लोग शिक्षा लेने आयेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा कुछ नहीं दे रही है. कहा कि चुनाव बाद बिहार में हर जाति-धर्म की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि इसका नया तरिका है वोट चोरी का. वोट चोर गद्दी छोड़. पोलिंग बुथ पर खड़ा रहना है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा में वोट चोरी कर सरकार बनायी है. केन्द्र व बिहार सरकार ने बिहार में क्या दिया. स्कूल, कॉलेज यूनिवर्सिटी दिया क्या.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel