डीडीसी ने नवनिर्मित आइसीयू का किया निरीक्षण, आज होगा आइसीयू का उदघाटन
खगड़िया. सदर अस्पताल में आइसीयू वार्ड की व्यवस्था जिले के लिए एक बड़ा तोहफा है. जिले के गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल में आइसीयू की सुविधा बुधवार से मिलेगी. अब गंभीर मरीजों को रेफर नहीं किया जायेगा. न ही निजी अस्पताल में जेब ढीली करनी पड़ेगी. जिला अधिकारी नवीन कुमार के प्रयास के बाद सदर अस्पताल के दूसरी मंजिल पर 10 बेड का गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) बनाया गया है. बुधवार को जिला अधिकारी के द्वारा उदघाटन किए जाने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिषेक पलासिया ने नवनिर्मित आइसीयू का निरीक्षण किया. डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, डीएस व अस्पताल प्रबंधक से आइसीयू में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. प्रभारी डीएस डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 10 बेड का आइसीयू बनकर तैयार है. आइसीयू में तीन चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम व टेक्नीशियन तैनात रहेंगे. आइसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा बुधवार से शुरू कर दिया जायेगा. बताया कि अब जिले के मरीज को निजी अस्पताल व जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सदर अस्पताल में आइसीयू की सुविधा शुरू होने से मरीजों को फायदा होगा. डीएस ने बताया कि आइसीयू में सभी आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण लगाये गये हैं. चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी की जा चुकी है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आइसीयू वार्ड में 24 घंटा एयरकंडीशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. गंभीर रूप से बीमार या अस्थिर स्थिति वाले मरीजों के लिए गहन देखभाल इलाज और निगरानी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. आइसीयू में चिकित्सा के सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध रहेगा. बप्रभारी डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
मंगलवार को प्रभारी डीएम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी डीएम ने वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना. प्रभारी डीएम ने अलौली प्रखंड के हरीपुर जोगिया गांव निवासी निशा सिंह ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं के बारे में पूछताछ की. इससे पहले ओपीडी, आइपीडी, चिकित्कस कक्ष, आपातकालीन कक्ष, सूई कक्ष व प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी डीएम ने अस्पताल की साफ-सफाई, स्वास्थ्य कर्मियों की समय पर तैनाती की भी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

