चौथम. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ मो मिन्हाज ने आवास सहायकों के साथ बैठक की. बैठक में सभी आवास सहायक, पर्यवेक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे. बीडीओ ने बारी-बारी से पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2024-25 के नए लक्ष्य से संबंधित जानकारी ली. तथा अब तक कितने ऑर्डर सीट तैयार किए गए, इसकी भी जानकारी ली गई. वही बताया गया कि वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल 1604 कोटे पंचायत वार दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 23 फरवरी तक शत-प्रतिशत स्वीकृति आर्डर शीट तैयार करने के लास्ट डेटलाइन द्वारा दिया गया. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करने की हिदायत दी गई. बैठक में आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर राजीव कुमार, आवास सहायक सुधीर कुमार, राहुल देव ठाकुर, मोहम्मद असद, अभय कुमार, पिंटू कुमार, ताहिर हुसैन, उदय कुमार, राजीव कुमार आदि बैठक में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

