13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरमास समाप्त होते ही, गुंजने लगी बैंड बाजा व शहनाई की गुंज, कारोबारियों के खिले चेहरे

लंबे समय बाद दुकानों में रौनक लौटी है.

गोगरी. खरमास समाप्त होते ही शादी विवाह के लग्न की शुरुआत हो गई है. क्षेत्र में शादी विवाह का माहौल है. हर गली मोहल्ले में बैंड बाजा, बारात, मांगलिक गीत की गूंज सुनाई देने लगी है. लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर साज सज्जा, खान-पान और शादी समारोह से जुड़े कारोबार पूरे उम्मीद के साथ दुकान पर बैठे हैं. और कारोबार भी कर रहे हैं. इससे जुड़े व्यवसायों के चेहरे खिल उठे हैं. इस बार लग्न की तिथियां भले ही सीमित है. कारोबारियों ने बताया कि लंबे समय बाद दुकानों में रौनक लौटी है. शादी विवाह की पूरी सामग्री एडवांस में रखे हैं. शहर की कपड़ा, जेर्ल्वस, किराना, होटल, विवाह भवन आदि में भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के सभी होटल शादी विवाह के लिए बुक कर लिए गए हैं. इतना ही नहीं भोजन बनाने वाले, बैंड पार्टी और रथ की भी बुकिंग बड़े पैमाने पर किये गये हैं. गोगरी शहर में दर्जनों होटल और विवाह भवन हैं. आगामी 8 जून तक सभी होटल बुक बताए जा रहे हैं. भले ही मेहमान सीमित हो लेकिन डेकोरेशन, सजावट, व्यंजन और मनोरंजन की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है. एक दिन पूर्व गीत संगीत के आयोजन, बारात स्वागत, दूल्हा दुल्हन की एंट्री और व्यंजन की विविधता हर चीज में परंपरा के साथ आधुनिकता की झलक मिल रही है. कहते हैं पंडित ज्योतिषाचार्य डॉ. शुभम सावर्ण ने बताया कि अप्रैल,मई और जून माह में शादी विवाह की शुभ मुहूर्त 25 दिनों का है. सबसे ज्यादा मुहूर्त मई महीने में है, जबकि जून माह में सिर्फ पांच मुहूर्त ही शुभ है. मई महीने में 11 दिन शुभ लग्न है. इस प्रकार सबसे ज्यादा शादियां में मई महीने में होगी. उन्होंने बताया कि 8 जून के बाद सीधे 15 नवंबर तक शादी विवाह का शुभ लग्न नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel