13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौच करने गये युवक की डूबने से हुई मौत, मचा कोहराम

सतनाम का पैतृक घर सहरसा जिले के चिड़ैया थाना के बेलहाई गांव है

मृतक युवक की पहचान सहरसा जिले के चिड़ैया गांव के सतनाम के रूप में हुई खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र पंचायत के बोजघसका गांव स्थित सुगरकोल घाट पर डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि उत्तर माड़र पंचायत के बोजघसका गांव के वार्ड संख्या एक निवासी योगेन्द्र सदा के 32 वर्षीय दामाद सतनाम सदा की नदी में डूबकर मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सतनाम सदा प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी शौच के लिए सुगरकोल घाट के समीप गया था. इसी दौरान सतनाम सदा का पैर फिसल गया. जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया. घाट पर मौजूद लोगों ने हल्ला कर अन्य लोगों को बुलाया, जब तक तैराकी लोग पहुंचे, तब तक सतनाम पानी में लापता हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से नदी में सतनाम की खोजबीन की गयी. लेकिन, तब तक लापता सतनाम की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सतनाम बीते 10 साल से बोजघसका गांव ससुराल में रह रहा था. बताया कि सतनाम का पैतृक घर सहरसा जिले के चिड़ैया थाना के बेलहाई गांव है. बताया कि मृतक को दो पुत्र और तीन पुत्री है. बताया कि सतनाम घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उसके द्वारा ही घर का भरण पोषण होता था. इधर, घटना के बाद मृतक के घर गांव के लोगों की भीड़ लग गयी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. स्थानीय मुखिया रामचन्द्र सदा, लक्ष्मण कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रित को सहायता राशि दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel