पसराहा. थाना क्षेत्र के दीनाचकला गांव में शनिवार देर शाम करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक टेंट में काम करता था. शनिवार शाम टेंट के काम करने के दौरान करेंट लग गया, जिससे वह झुलस गया. परिजनों ने उसे गोगरी अनुमंडल अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान 17 वर्षीय पियुप कुमार पिता राज कुमार साकीन दीनाचकला के रूप में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

