इस खबर को नहीं लगाना है चौथम. मानसी-सहरसा रेलखंड के बीच धमारा घाट स्टेशन से दक्षिण माता कात्यायनी स्थान के समीप बुधवार की सुबह समस्तीपुर से सहरसा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पायी है. सूचना पर पहुंची मानसी जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर घटना की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक समस्तीपुर से सहरसा की ओर पैसेंजर ट्रेन से जा रहा था. इसी दौरान मां कात्यायनी मंदिर के समीप चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी है. मानसी रेल जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

