बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव के बाढ़ के पानी से भरे ड्रेनेज में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना बीते मंगलवार की है. ग्रामीणों ने बताया कि कुर्बन गांव निवासी सुरेंन मंडल के 18 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार गांव से पश्चिम ड्रेनेज के समीप बाढ़ के पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मुखिया रजनीकांत राहुल उक्त ड्रेनेज समीप पहुंचे तो ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला. घटना की सूचना बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

