बेलदौर. नपं के सड़कपुर गांव में आग लगने से एक घर जल गया. इससे हजारों की संपत्ति जल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की देर रात नगर पंचायत बेलदौर के सड़कपुर गांव में जयप्रकाश महतो के घर में आग लग गयी, जिससे सारा सामान जल गया. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में अग्नि पीड़ित जयप्रकाश महतो ने बताया कि हमलोग रात में सोए हुए थे. इसी दौरान घर में आग लग गयी. पीड़ित ने सीओ अमित कुमार को आवेदन देकर मुआवजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

