खगड़िया : मानसी-खगड़िया रेलवे स्टेशन के बीच एकनियां ढाला के पास रेलवे ट्रैक उड़ाने के आरोपित नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर मानसी थानाध्यक्ष माधव कुमार ने आरोपित नक्सली अमनी गांव निवासी रामगुलाम राम के पुत्र रतन कुमार उर्फ रवि को गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि रतन कुमार के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था. उसके विरुद्ध नक्सल गतिविधि में शामिल होने का आरोप था. उन्होंने बताया कि रतन वर्ष 2010 में रेलवे ट्रैक को उड़ाने के लिए बम लगाया था. उन्होंने बताया कि रतन के विरुद्ध अलौली थाना क्षेत्र सहित कई थाना क्षेत्रों में नक्सल गतिविधि में उसकी संलिप्तता बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रतन को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
हो सकती थी बड़ी घटना : सात मई 2010 को नक्सली द्वारा एकनियां ढाला के समीप बम लगा दिया गया था. एक बम विस्फोट हो जाने के कारण ट्रैक को क्षति भी पहुंची थी. दूसरा बम नहीं फट सका. शुक्र था कि इस दौरान एक भी ट्रेन नहीं गुजरी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बम फटने की घटना के बाद गेटमैन भूषण साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
रेलवे ट्रैक उड़ाने…
इसका आइओ एसआइ राम कुमार चौधरी को बनाया गया. अनुसंधान के दौरान गोगरी के कटघरा निवासी मनोज कुमार उर्फ मनोरंजन वैशाली जिले के राजापाकड़ निवासी अविनाश कुमार, मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव निवासी रतन कुमार उर्फ रवि सहित पांच लोगों को गतिविधि में शामिल पाया गया था. उन्होंने बताया कि उक्त मामले के नामजद नक्सली रतन को गिरफ्तार कर लिया गया.
अमनी गांव का रहनेवाला है रतन कुमार उर्फ रवि