पसराहा. पसराहा क्षेत्र के एनएच 31 स्थित चेक पोस्ट कमरी के पास मंगलवार को देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान 97 हजार रुपये जब्त किया गया. बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देर शाम सघन जांच में मथुरापुर निवासी शंकर पासवान के पुत्र गौतम कुमार के बेग से रुपये बरामद किया गया. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट अनीश कुमार ने बताया मथुरापुर निवासी गौतम कुमार से 97 हजार रुपया को जब्त कर कोषागार में जमा किया गया. चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट अनीश कुमार, एसआई जितेंद्र सिंह एवं बीएसएफ के जवान मौजूद थे. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि लगातार चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देर शाम रुपया जब्त किया गया. जब्त रुपये को आवश्यक करते हुए कोषागार में जमा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

