खगड़िया : युवा शक्ति व जन अधिकार पार्टी के अगुवाई में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन राजेंद्र चौक पर किया. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि युवा शक्ति व जाप के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुये राजेंद्र चौक पर पुतला दहन किया. वहीं पुतला दहन के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि गत 27 मार्च को आंदोलन के दौरान मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. नीतीश कुमार तुगलकी फरमान करना बंद करें.
आंदोलनकारी को पीटना लोकतंत्र की हत्या के बराबर है. जब सरकार सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को रिहा नहीं करेगी. तब तक युवा शक्ति सरकार के विरोध में आंदोलन करते रहेगी. वहीं सभा को संबोधित करते हुये जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव ने कहा कि आजाद भारत में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना कोई गलत बात नहीं है. सरकार द्वारा जिस तरह से जाप के कार्यकार्ताओं को बर्बरता पूर्वक पिटवाया गया है. यह लोकतंत्र में दुभार्ग्य पूर्ण बात है. मौके पर मृत्यंजय यादव, अभय कुमार गुड्डु, अभिषेक कुमार अंकुर, सुनील कुमार यादव, किशोर दास, पवन कुमार, रविश कुमार, रविशंकर चौधरी, सुधांशु सिंह, रवि चौरसिया, मिक्की कुमार, नंदन कुमार,सौरभ कुमार, राहुल कुमार यादव, मिल्टन कुमार, कृष्ण यादव, धीरज ,राहुल, नवजोत, श्रीकांत पोद्दार, कन्हैया यादव आिद मौजूद थे.