खगड़िया. अमनी गांव में अवैध शराब बिक्री के लिए रखे गये 916 बोतल शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की शराब का खेप अमनी लाया गया है. सूचना का सत्यापन करने के बाद छापेमारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम बनायी गयी. जिसमें मद्यनिषेध निरीक्षक प्रकाश कुमार, अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक पप्पू कुमार पासवान द्वारा सशस्त्र बलों के सहयोग से मानसी थाना क्षेत्र के अमनी कामाथान वार्ड संख्या आठ में छापेमारी की गयी. छापेमारी एवं तलाशी में एक अस्थाई करकट नुमा भूसा घर से विभिन्न ब्रांडों का 588.000 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. तस्कर के आरोपित को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान तस्कर के आरोपित मानसी थाना क्षेत्र के अमनी वार्ड संख्या छह के निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुयी है. आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्यनिषेध विभाग व पुलिस विभाग चुनाव को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक संत्तार अंसारी ने बताया कि विदेशी ब्रांड का 916 बोतल शराब जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

