कार्रवाई. खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी हुए गंभीर
Advertisement
आरोपित एएनएम बरखास्त
कार्रवाई. खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी हुए गंभीर बीते दिनों अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिये आई महिला को नजराना नहीं देने पर अस्पताल से बाहर निकालने के मामले में ड्यूटी पर तैनात दोनों एएनएम की अलौली पीएचसी से छुट्टी कर दी गयी है. खगड़िया : आखिरकार अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में […]
बीते दिनों अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिये आई महिला को नजराना नहीं देने पर अस्पताल से बाहर निकालने के मामले में ड्यूटी पर तैनात दोनों एएनएम की अलौली पीएचसी से छुट्टी कर दी गयी है.
खगड़िया : आखिरकार अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध उगाही करने वाली दोनों एएनएम पर गाज गिर ही गयी. डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने आरोपी एएनएम सरिता कुमारी को पीएचसी अलौली से बेलदौर पीएचसी के अधीन संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र सठमा व एएनएम शशिलता को परबत्ता पीएचसी के अधीन संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र केरिया में कर दिया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति के पत्रांक 1140 दिनांक 24.09.2016 में दोनों एएनएम को अलौली पीएचसी से हटाते हुए अलग अलग प्रखंड में तैनात किया गया है. सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिंह ने अलौली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार को पत्र प्राप्ति के साथ उक्त दोनों एएनएम को नवपदस्थापित स्थान पर योगदान करने के लिये प्रभार प्रक्रिया पूर्ण करते हुए
अतिशीघ्र विरमित करने का निर्देश दिया है. कार्रवाई के जद में आयी दोनों एएनएम के सितंबर माह का मानदेय नवपदस्थापित स्थान से भुगतेय होगा. इधर, स्वास्थ्य सेवा में अवैध उगाही व इलाज में लापरवाही से जुड़े मामलों में डीएम के कड़े रुख व सिविल सर्जन की कार्रवाई से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप व्याप्त है. बीते दिनों अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिये आई महिला को नजराना नहीं देने पर अस्पताल से बाहर निकालने के मामले में ड्यूटी पर तैनात दोनों एएनएम की अलौली पीएचसी से छुट्टी कर दी गयी है. बता दें कि पूरा मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद डीएम ने गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
मामला नजराना नहीं देने पर दर्द से तड़पती प्रसूता को अलौली पीएचसी से बाहर निकालने का
प्रभात खबर में एक्सक्लूसिव खबर छपने के बाद डीएम के निर्देश पर सीएस ने
की कार्रवाई
ड्यूटी पर तैनात दोनों एएनएम का अलौली पीएचसी से बेलदौर व परबत्ता में किया गया स्थानांतरण
अलौली पीएचसी में नजराना नहीं देने पर प्रसूता को अस्पताल से बाहर निकालने के मामले में ड्यूटी पर तैनात दोनों एएनएम का दूसरे प्रखंड के सरकारी अस्पताल में तबादला कर दिया गया है. सरकारी अस्पतालों में अवैध उगाही सहित इलाज में लापरवाही करने वाले अधिकारी हो या कर्मचारी… किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
जय सिंह, डीएम.
पूरा मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद जांच के आदेश दिये गये थे. जांच में संलिप्तता सामने आने के बाद ड्यूटी पर तैनात एएनएम सरिता कुमारी का बेलदौर व शशिलता का परबत्ता के स्वास्थ्य उपकेंद्र में तबादला कर दिया गया है.
डॉ अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement