22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ को भी नहीं मालूम, कहां करें पदस्थापन

गोगरी : जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह द्वारा मध्य विद्यालय, इतमादी के शिक्षक नवल किशोर सिंह का तबादला गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या आठ स्थित प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में कर दिया गया, जबकि मीरगंज में मैट्रिक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक का पद 2012-13 में ही समाप्त कर दिया गया है़. मामला तब उलझ गया जब मीरगंज […]

गोगरी : जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिंह द्वारा मध्य विद्यालय, इतमादी के शिक्षक नवल किशोर सिंह का तबादला गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या आठ स्थित प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में कर दिया गया, जबकि मीरगंज में मैट्रिक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक का पद 2012-13 में ही समाप्त कर दिया गया है़. मामला तब उलझ गया जब मीरगंज के प्रधानाध्यापक नंदन कुमार रजक ने योगदान कराने से इनकार करते हुए वरीय अधिकारी से मार्गदर्शन की मांग की. इससे पहले भी तत्कालीन डीइओ ने 2012-13 में चौथम के एक शिक्षक का स्थांतरण प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में कर दिया था़, लेकिन रिक्ति नहीं होने की जानकारी होते ही रद्द कर दिया गया था़

क्यों हुआ इतमादी से मीरगंज स्थांतरण: नवल किशोर सिंह मध्य विद्यालय इतमादी में प्रधानाध्यापक के पद पर थे़. वहां उन्होंने फोर एसीआर और टू एसीआर भवन का निर्माण कराना था़. फोर एसीआर के लिए प्रथम किस्त के रूप में पांच लाख 60 हजार की राशि तत्कालीन प्रधानाध्यापक संजीव कुमार को आवंटित किया गया था़. जिसमें संजीव कुमार ने नीचे का दो कमरा सीढ़ी सहित छत ढलाई का कार्य पूरा किया़ इसके बाद बीइओ के निर्देश पर 12 सितंबर 2012 को नवल किशोर सिंह को प्रधानाध्यापक बनाने के बाद शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ सभी वित्तीय प्रभार दिया गया़
उनके कार्यकाल में द्वितीय किस्त की राशि चार लाख 20 हजार व तृतीय किस्त की राशि तीन लाख निर्गत की गयी़ जिसमें नवल किशोर सिंह ने मकान के ऊपर का सीढ़ी सहित छत ढलाई का कार्य पूरा कर नीचे और ऊपर का दरवाजा और खिड़की लगवा कर काम बंद कर दिया़ पुन: सत्र 2012-13 में टू एसीआर के लिए प्रथम किस्त की राशि के रूप में छह लाख 63 हजार नवल किशोर सिंह को आवंटित कर दिया गया था़ जिसमें उपर नीचे छत ढलाई का कार्य पूरा करते हुए दरवाजा खिड़की के साथ-साथ प्लास्टर तथा जमीन का अधूरा कार्य कर काम बंद कर दिया़ लोगों का कहना हुआ कि भवन निर्माण में प्रधान शिक्षक के द्वारा घोटाला किया गया है़
इसके लिए कई बार विद्यालय में ग्रामीणों ने हंगामा किया़ आनन-फानन में डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह ने नवल किशोर सिंह का ट्रांसफर कर गोगरी के प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में कर दिया़ इधर, विभागीय सूत्रों के अनुसार 34 हजार 500 शिक्षक नियुक्ति वाले शिक्षकों का स्थानांतरण भी अवैध है़
कहते हैं अधिकारी: बीइओ इंद्रकांत सिंह बताया कि स्थानांतरण के सूचना पत्र के आलोक में प्राथमिक विद्यालय मीरगंज के विद्यालय प्रधानाध्यापक को योगदान कराने के निर्देश दिया गया है.
बिना रिक्ति के भी कर दिया जाता है पदस्थापन
प्रधान शिक्षक ने किया योगदान कराने से इनकार
मांगा वरीय अधिकारी से मार्गदर्शन
प्राथमिक विद्यालय मीरगंज में किया गया था तबादला
मध्य विद्यालय इतमादी में पूर्व में प्रधान शिक्षक के पद पर थे नवल किशोर सिंह
ग्रामीणों ने लगाया था गबन का आरोप
प्रधान सहायक की सेवा समाप्त डीएम ने जारी किया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें