खगड़िया : युवा शक्ति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में शहनाई वादकों को सम्मानित किया गया. शहनाई वादक बहादुर दास व बाबू बगीचा निवासी रूपन दास ने कहा कि समाज में शहनाई वादक को न तो उचित सम्मान मिलता है ना ही उचित मेहताना. कैथी निवासी सक्कल राम,बेला साखो निवासी महेन्द्र दास एवं समसपुर निवासी जद्दु दास ने कहा कि आज शहनाई वादक को समाज के लोग हीन दृष्टि से दिखते हैं. बैण्ड पार्टी शहनाई,
धुम डीजे बजाने वालों का बोलबाला हो गया है. इसलिए नई पीढ़ी शहनाई बजाना नहीं चाहते हैं. आज शहनाई माता कात्यायनी एवं मुंडन कार्यक्रम में शोभा का वादक रह गया है. युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह ने कहा कि भारत सरकार को शहनाई को प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम चलाना चाहिए एवं इसके प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने के लिए शहनाई दिवस मनाना चाहिए. इस अभियान में कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार,उपाध्यक्ष चन्दन पासवान,प्रधानाचार्य उमेश प्रा सिंह,विद्यानन्द यादव,किशोर दास,अभय कुमार आिद मौजूद थे.