मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहेब दियारा व टीकारामपुर के िनवासी थे िबशो व पार्वती
Advertisement
ट्रेन से गिर कर दो की मौत
मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहेब दियारा व टीकारामपुर के िनवासी थे िबशो व पार्वती खगड़िया : बेगुसराय-खगड़िया रेलखंड के बीच सनहा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर जाने के कारण दो यात्री की मौत घटना स्थल पर हो गयी. राजकीय रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]
खगड़िया : बेगुसराय-खगड़िया रेलखंड के बीच सनहा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर जाने के कारण दो यात्री की मौत घटना स्थल पर हो गयी. राजकीय रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एएसआइ मारकंडे सिंह ने बताया कि तिलरथ से जमालपुर जाने वाली डीएमयू 77551 डाउन ट्रेन से गिर जाने के कारण एक महिला व एक पुरुष यात्री की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि मृतक यात्री की पहचान मुंगेर जिले के जाफर नगर साहेब दियारा निवासी सोनर सिंह के पुत्र बिशो सिंह तथा मुफस्सिल थाना मुंगेर के टीकारामपुर चंडीस्थान गांव निवासी विवेक राय की पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है. वहीं मृतक के परिजन रूपेश ने बताया कि पार्वति देवी तिलरथ से संबंधी के यहां से लौट रही थी. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ रहने के कारण ट्रेन से गिर गयी. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement