खगड़िया : महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में प्रभारी प्राचार्य डाॅ संजीव नंदन शर्मा की अध्यक्षता में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर एनएसएस का झंडोत्तलन प्राचार्य द्वारा किया गया. झंडोत्तोलन के बाद एनएसएस की सेविकाओं द्वारा कुलगीत, लक्ष्य गीत, स्वागत गीत आदि गाया गया.
वहीं, प्राचार्य, एनएसएस के पूर्व पदाधिकारी डाॅ रेणुका, वर्तमान पदाधिकारी डाॅ सुशीला कुमारी, डाॅ नूतन, डाॅ शोभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की. मौके पर एनएसएस की पूर्व पदाधिकारी डाॅ रेणुका ने विषय प्रवेश कराते हुए शिविर के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर दर्जनों छात्राएं उपस्थित थीं.