मर्यादा तार-तार . प्यार, शादी, धोखा और अब तलाक की नौबत
Advertisement
पत्नी से परेशान पति पहुंचा कोर्ट
मर्यादा तार-तार . प्यार, शादी, धोखा और अब तलाक की नौबत आर्मी जवान मुकेश महतो धोखेबाज पत्नी के आगे लाचार है. उनकी शादी पांच जून 2012 को चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पूजा कुमारी से हुई. शादी के 24वें दिन 29 जून 2012 को उनकी पत्नी पूजा बीमारी का बहाना बना कर अपने […]
आर्मी जवान मुकेश महतो धोखेबाज पत्नी के आगे लाचार है. उनकी शादी पांच जून 2012 को चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पूजा कुमारी से हुई. शादी के 24वें दिन 29 जून 2012 को उनकी पत्नी पूजा बीमारी का बहाना बना कर अपने प्रेमी पिंकू शर्मा के साथ भाग गयी. अब पत्नी से छुटकारा पाने के लिए लाचार मुकेश महतो ने पुलिस से गुहार लगायी है.
खगड़िया : आर्मी जवान मुकेश महतो धोखेबाज पत्नी के आगे लाचार है. चौथम थाना क्षेत्र के पटेलनगर निवासी मुकेश की शादी उनके जिंदगी के लिए नासूर बन चुकी है. यहां तक कि पत्नी अपने पति व उनके परिजन की जान लेने की कोशिश तक कर चुकी है. पत्नी की साजिश से परेशान पति अपने परिजन के साथ असम में रह रहे हैं. इधर, पत्नी से छुटकारा के लिए वह पुलिस से लेकर हर चौखट पर फरियाद लगा चुका है.
मुझे मेरे पत्नी से बचा लो : असम में पदस्थापित पति ने धोखेबाज पत्नी से बचाने के लिए हर चौखट पर गुहार लगाते-लगाते थक चुका है. उन्होंने बताया कि वह लड़की मुझे व मेरे परिवार को मार डालना चाहती है. पहले भी खाना में जहर देकर जान लेने की कोशिश की जा चुकी है. पत्नी की कारनामे से तंग आकर जवान व उनके परिजन घर छोड़कर असम में शिफ्ट हो चुके हैं. इधर, सेना के जवान ने कोर्ट में तलाक का मामला भी दायर कर गुहार लगायी है, जो न्यायालय में लंबित है. इधर, पूजा फिर से सेना के जवान के घर पटेल नगर आ धमकी और वहीं पर जबरदस्ती रह रही है. अब वह अपने दूसरे पति मुकेश महतो के साथ रहने की बात कह रही है. सेना के जवान ने इसके पीछे साजिश की आशंका जतायी है. थक हार कर वह कोर्ट की शरण में पहुंचा है.
पत्नी की विदागरी के लिए प्राथमिकी : इधर, प्रेमी पति पिंकू शर्मा ने प्रेमिका से पत्नी बनी पूजा की विदागरी के लिए उनके मायके वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पूजा द्वारा कोर्ट में दिये 164 के बयान का हवाला देते हुए उसके पिता सहित परिजनों के खिलाफ न्यायालय में वाद दर्ज हुए गुहार लगायी है. पिंकू शर्मा ने पत्नी की विदाई नहीं करने का आरोप पूजा के परिजनों पर लगाते हुए शादी से लेकर पूरी कहानी पर से परदा हटाया है.
प्यार किसी से … शादी कहीं और
जवान मुकेश ने बताया कि उनकी शादी पांच जून 2012 को चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पूजा कुमारी से हुई. शादी के 24वें दिन 29 जून 2012 को उनकी पत्नी पूजा बीमारी का बहाना बना कर अपने प्रेमी पिंकू शर्मा के साथ भाग गयी. पूजा ने पिंकू शर्मा के साथ महेशखूंट के गायत्री मंदिर में शादी कर महेशखूंट में किराये के मकान में रहने लगी. इधर, सामाजिक दबाव के कारण पूजा के पिता ने पिंकू शर्मा पर बेटी के अपहरण का मामला (चौथम थाना कांड संख्या 126/12) दर्ज कराया. इस केस में कोर्ट में दिये गये 164 के बयान में पूजा ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जतायी. 26 जून 2015 को पूजा की गवाही के आधार पर कोर्ट ने उसके कथित प्रेमी पति पिंकू शर्मा के खिलाफ अपहरण का मामला चलाने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि पूजा के पहले पति पिंकू शर्मा के रहते धोखे में रख कर मेरे (सेना के जवान मुकेश) साथ शादी कर दी गयी.
धोखे में हुई शादी से जीना दुश्वार हो गया है. शादी के बाद पत्नी का प्रेमी के साथ घर से भाग जाना… मंदिर में शादी कर महेशखूंट में किराये के मकान में प्रेमी के साथ महीनों रहने… कोर्ट में दिये 164 के बयान में प्रेमी साथ रहने की इच्छा जताने आदि के कारण पहले ही समाज में शर्मसार होना पड़ा है. अब ऐसी पत्नी नहीं रहे तो अच्छा है. कोर्ट में तलाक का मामला दायर किया गया है. इधर, फिर से धोखेबाज पत्नी मेरे घर पर आकर रहने लगी है. जिसमें साजिश की आशंका है. पहले भी वह (पत्नी) मेरा व मेरे परिजन की जान लेने की कोशिश कर चुकी है.
मुकेश महतो, पीड़ित पति
मेरे पति ने तलाक का मुकदमा इस आधार पर दायर किया है कि मैं पूर्व से पिंकू शर्मा से शादी कर चुकी हूं. यह सब झूठ है. अब मैं अपने पति मुकेश महतो के साथ ही रहना चाहती हूं. फिलहाल पटेल नगर स्थित अपने ससुराल में रह रही हूं. धोखा देने, जान लेने की कोशिश करने, प्रेमी के साथ भागने जैसे सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
पूजा कुमारी,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement