परीक्षा परिणाम. मैिट्रक का रिजल्ट देखने के िलए कैफे में भीड़ लगी रही
Advertisement
उदित कुमार बने जिला टॉपर
परीक्षा परिणाम. मैिट्रक का रिजल्ट देखने के िलए कैफे में भीड़ लगी रही उदित कुमार ने यह मुकाम 10वीं की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक 419 अंक प्राप्त किये हैं. सीएस उच्च विद्यालय माड़र के आमरा फारुख 418 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा […]
उदित कुमार ने यह मुकाम 10वीं की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक 419 अंक प्राप्त किये हैं. सीएस उच्च विद्यालय माड़र के आमरा फारुख 418 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सपना कुमारी, जेएनकेटी इंटर विद्यालय के नीतीश कुमार तथा उच्च विद्यालय हरिपुर के सुमन कुमार तीनों 417 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रहे.
खगड़िया : रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरनेट पर प्रकाशित मैट्रिक का रिजल्ट दिखने के लिए शहर के विभिन्न साइवर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर खुशी और गम का अनोखा संगम देखने को मिला. एएन उच्च विद्यालय रानीसकरपुरा के छात्र उदित कुमार ने जिले का टॉपर बनकर अपने स्कूल के साथ ही गांव का नाम रोशन किया. उदित कुमार ने यह मुकाम 10वीं की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक 419 अंक प्राप्त किये हैं. सीएस उच्च विद्यालय माड़र के आमरा फारुख 418 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं, आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सपना कुमारी, जेएनकेटी इंटर विद्यालय के नीतीश कुमार तथा उच्च विद्यालय हरिपुर के सुमन कुमार तीनों 417 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रहे. इधर, रिजल्ट को लेकर छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावकों को भी मोबाइल पर संदेश देते नजर आये. आर्य कन्या की सपना कुमारी की सफलता पर ब्रिलिएंट कोचिंग सेन्टर के निदेशक एनके रंजन ने खुशी का इजहार किया और उसे एक मेधावी छात्रा बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement