Advertisement
जुगाड़ पुल पर परिचालन बंद
मुसीबत. कोसी के जल स्तर में हुई वृद्धि, रुक गयी जिंदगी मतगणना तैयारी का जायजा लेने प्रखंड मुख्यालय आ रहे एसडीओ गोगरी संतोष कुमार एवं डीसीएलआर संजय कुमार ने नदी के जल स्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी को देख अविलंब बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा को जुगाड पुल बंद करने का निर्देश दिया. बेलदौर(खगड़िया) : डीएम […]
मुसीबत. कोसी के जल स्तर में हुई वृद्धि, रुक गयी जिंदगी
मतगणना तैयारी का जायजा लेने प्रखंड मुख्यालय आ रहे एसडीओ गोगरी संतोष कुमार एवं डीसीएलआर संजय कुमार ने नदी के जल स्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी को देख अविलंब बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा को जुगाड पुल बंद करने का निर्देश दिया.
बेलदौर(खगड़िया) : डीएम के आदेश के बावजूद भी आम लोगों के विरोध एवं आवागमन संकट के कारण जुगाड़ पुल बंद करवाने में दो दिनों से बरती जा रही नरमी पर कोसी की उफान ने पानी फेर दिया. शुक्रवार को कोसी नदी के जलस्तर मे हुई बढ़ोतरी ने अधिकारियों को आम लोगों को होने वाली आवागमन संकट से अधिक संभावित खतरे को भांप जुगाड़ पुल बंद कराना विवशता बन गयी. मतगणना तैयारी का जायजा लेने प्रखंड मुख्यालय आ रहे एसडीओ गोगरी संतोष कुमार एवं डीसीएलआर संजय कुमार ने नदी के जल स्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी को देख अविलंब बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा को जुगाड पुल बंद करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ व थानाधयक्ष शुक्रवार की रात जुगाड़ पुल पहुंच कर पुल को पूर्णत बंद कर जुगाड़ पुल से नाव खोल कर हटाने का निर्देश दिया, समाचार प्रेषण तक जुगाड़ पुल पर आवागमन बंद कर नाव खोला जा रहा था. उल्लेखनीय है कि 26 मई से डुमरी पुल के समीप नाविकों के प्रयास से बनाये गये जुगाड़ पुल पर संभावित खतरो को भांप डीएम जय सिह ने आवागमन बंद कराने का आदेश दिया था, लेकिन आवागमन का कोई वैक्लपिक मार्ग नहीं होने से आम लोगो के विरोध के कारण आदेश के अनुपालन मे अधिकारी थोडी नरमी बरत रहे थे लेकिन अचानक कोसी नदी के जल स्तर में हुई बढ़ोतरी ने अधिकारी समेत नाव संचालकों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कोसी में लाल पानी उतरने से अधिकारी संभावित खतरों से सशंकित होकर अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है .शनिवार की सुबह कोसी वासियों के लिए आवागमन की संकट बढ़ाना शुरू कर देगी. लोगों को जान जोखिम में डाल कर अब नाव की सवारी ही अंतिम आस है.
कोसी के जलस्तर में वृद्धि को देख लोगों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी जय सिंह ने जुगाड़ पुल पर परिचालन बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन लोगों के दबाव के कारण तथा जन प्रतिनिधियों के सलाह पर नाविकों द्वारा शुक्रवार को भी जुगाड़ पुल पर परिचालन किया गया, लेकिन चौथम अंचलाधिकारी निशांत कुमार, बेलदौर के बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से जुगाड़ पुल को बंद कर दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि डीएम ने बीते 24 मई को जुगाड़ पुल पर परिचालन बंद करने का आदेश 26 मई से दिया था. लेकिन नाविकों द्वारा शुक्रवार को भी परिचालन किया गया. मालूम हो कि नाविकों ने कोसी में बीपी मंडल सेतु के बदले लोगों के आवागमन की सुविधा को बहाल करने के उद्देश्य से 43 नाव को जोड़ कर जुगाड़ पुल बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement