10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से गायब रहना आसान नहीं

पहल. पाठशाला में भगोड़े गुरुजी की अब छात्र फोटो से करेंगे पहचान प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब शिक्षकों का फोटोग्राफ सूचना पट्ट पर लगाया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं को यह पता चल सके कि उक्त विद्यालय में कितने शिक्षक कार्यरत हैं. इस पहल से भगोड़े व फर्जी शिक्षक की पहचान आसान होगी. खगड़िया/परबत्ता : बिना […]

पहल. पाठशाला में भगोड़े गुरुजी की अब छात्र फोटो से करेंगे पहचान

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब शिक्षकों का फोटोग्राफ सूचना पट्ट पर लगाया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं को यह पता चल सके कि उक्त विद्यालय में कितने शिक्षक कार्यरत हैं. इस पहल से भगोड़े व फर्जी शिक्षक की पहचान आसान होगी.
खगड़िया/परबत्ता : बिना विद्यालय गये ही मास्टर जी बने भगोड़े गुरुजी की मुश्किलें बढ़ने वाली है. सरकार ने गुरुजी की लापरवाही की मिल रही शिकायतों के आलोक में नई पहल करते हुए शिक्षा विभाग को अनुपालन का निर्देश जारी किया है. इसके बाद अब गुरुजी का स्कूल से गायब रहना आसान नहीं रह जायेगा.
प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों में अब शिक्षकों का फोटोग्राफ सूचना पट्ट पर लगाया जायेगा, ताकि विद्यालय के छात्र छात्राओं को यह पता चल सके कि उक्त विद्यालय में कितने शिक्षक कार्यरत हैं. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने विभाग के द्वारा प्रॉक्सी शिक्षक को लेकर चिंता प्रकट की गयी है. शिक्षकों की नियमितता व आरटीइ के अनुपालन के लिए ग्रेड के अनुसार शिक्षकों का छायाचित्र सूचना पट्ट पर चिपकाने को कहा गया है. ताकि बच्चे व अभिभावक अपने शिक्षकों को पहचान सकें और इसके द्वारा शिक्षकों की नियमितता को सुनिश्चित किया जा सके.
वरीयता के आधार पर गुरुजी की लगेगी तस्वीर: सरकार के निर्णय बाद शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राज्य के सभी विद्यालयों में सूचना पट्ट पर वरीयता क्रम में सभी शिक्षकों का रंगीन फोटो लगाये जाने का निर्देश दिया गया. इसमें फोटो के अलावा शिक्षक का नाम,पता,पद का नाम तथा मोबाइल नंबर अंकित रहेंगे.
कम से कम छात्र पहचान तो लेंगे
कई विद्यालयों के बच्चे अपने ही स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों को ठीक से पहचानते तक नहीं है. कई जगहों पर असली की जगह नकली शिक्षक से पठन-पाठन का कार्य करवा कर गोलमाल किया जा रहा है. अब गुरुजी की सारी जानकारी सहित तस्वीर स्कूल में लगाये जाने के बाद अभिभावकों व विद्यार्थी को अपने अपने स्कूलों के गुरुजी की पहचान करने से लेकर उनकी कारगुजारी पर नजर रख सकेंगे. ताकि किसी भी तरह की लापरवाही सामने लाकर इस पर अंकुश लगाने में सफलता मिल सके.
अभिभावक भी दें सूचना: डीपीओ
स्कूल से गायब रहने सहित डिग्री को लेकर चल रही खीचातानी जैसी समस्याओं के निदान के लिए अब सरकारी स्कूलों सूचना पट्ट पर उस स्कूल के प्रधान शिक्षक सहित वरीयता के अनुसार सभी शिक्षकों का नाम-पता, डिग्री की जानकारी, रंगीन तस्वीर आदि लगाने का निर्देश दिया है. ताकि स्कूल के विद्यार्थी व अभिभावक अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को पहचान सके. साथ ही स्कूल से गायब रहने, फर्जी शिक्षकों की जानकारी लेकर अभिभावकों से सूचना देने की अपील की गयी. ताकि समय रहते लापरवाह गुरुजी पर कार्रवाई की जा सके.
अनिल कुमार सिंह, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें