— नहीं हुई कचरे की सफाई, स्टेशन परिसर में अवैध वेंडर की भरमार
— जीआरपी व आरपीएफ के सहयोग से प्लेटफॉर्म पर अवैध वेंडर बेच रहे सामान
अनुज/ सूरज,
खगड़िया: स्थानीय जंकशन की सूरत गुरुवार को भी नहीं बदली. सुबह के लगभग आठ बजे ही प्रभात खबर के प्रतिनिधियों ने स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान जो अव्यवस्था का आलम बीते बुधवार को देखने के लिए मिला था, उसमें कोई बदलाव नहीं दिखा. स्टेशन पर बैठे सैकड़ों रेल यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी प्लेटफॉर्म पर लगे स्टॉल की तरफ नजर चली गयी. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जो टी स्टॉल था, उस पर लिखा था गुंजरी देवी. पूछने पर स्टॉल के अंदर मौजूद युवक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह दुकान उसे ठेके पर मिली है. वहीं कई अवैध वेंडर अपने सिर पर ठोकरा लेकर सामान बेचते नजर आये. जबकि जीआरपी व आरपीएफ पोस्ट के बाहर न तो जवान ही मौजूद था, न अधिकारी. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा था. गंदगी की हाल कल जैसा ही था. हालांकि दो सफाई कर्मी प्लेटफॉर्म पर झाड़ू लगा रहे थे. कैमरा देखते ही दोनों ने अपना काम और तेज कर दिया.
स्थानीय जंकशन के मालगोदाम के पास बंजारों ने अपना डेरा डाल दिया है. ये लोग सैकड़ों की संख्या में यहां रह रहे हैं. स्टेशन परिसर में फैल रही गंदगी के लिए ये लोग आम यात्रियों से ज्यादा जिम्मेवार हैं. सवाल यह भी है कि इन लोगों ने अपना डेरा यहां कैसे डाला है. क्या आरपीएफ या जीआरपी के अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जाता है. पटना जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री रवि कुमार, सुधांशु, विवेक, अमृतेष, राजू सिंह आदि ने बताया कि स्टेशन की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है. टिकट काउंटर पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहते हैं. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. नलका से आज भी नहीं टपक रहा था पानी : पेयजल मुहैया कराने के लिए स्टेशन पर कई नलका लगे हैं, लेकिन इनमें से शायद ही पानी टपकता है. जो यात्री इन नलका पर विश्वास कर यात्र करते हैं, वे पानी के लिए तरस जाते हैं या मजबूरन बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है. गुरुवार को भी नलका से पानी नहीं टपक रहा था.