मानसी. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों के यूडीआइडी बनाये गये. दो दिवसीय विशेष शिविर में 61 दिव्यांगजनों के यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया गया. शिविर का नेतृत्व अनुश्रवण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर राजीव रंजन व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया. बीडीओ ने बताया कि यूडीआइडी कार्ड हर दिव्यांगजनों का होना आवश्यक है. उक्त कार्ड के आधार पर सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं को उन तक सकारात्मक रूप से पहुंचाने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

