10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 साल पुराना मंदिर को जैक से चार फीट उठाया गया ऊपर

इस कलाकारी को देखकर ग्रामीण आश्चर्य कर रहे हैं

परबत्ता. खजरैठा गांव में नई जुगाड़ विधि से 31 साल पुराना श्री बजरंगबली मंदिर को जमीन से करीब 4 फुट ऊपर उठाने की विधि को देखने के लिए हर दिन अच्छी खासी भीड़ जमा हो रही है. इस कलाकारी को देखकर ग्रामीण आश्चर्य कर रहे हैं. गौरतलब है कि खजरैठा पंचायत के खजरैठा गांव में श्री बजरंगबली मंदिर को जमीन के सतह से साढ़े छह फुट उपर उठाने का कार्य किया. इसके लिए विगत 25 दिनों से आधा दर्जन मजदूर दिन-रात लगकर करीब 70 जैक के सहारे उठाने के कार्य में लगे रहे हैं. जैक के सहारे सुरक्षित ढंग से इस मंदिर को ऊंचाई प्रदान करने की कार्य को देखने के लिए उत्सुक ग्रामीण हर रोज देखने के लिए मंदिर परिसर में आकर जमा हो जाते हैं. ग्रामीण विभूति प्रसाद राय, अंजनी कुमार राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय, रजनीश कुमार राय, गुलाब राय ने बताया की 650 स्क्वायर फीट मंदिर 31 साल पुरानी है. मंदिर के चारों तरफ से ग्रामीण सड़क बनने से काफी नीचे हो गया था जिससे बरसात के दिनों में मंदिर में जलजमाव की समस्या हो जाती थी. नई जैक तकनीक से मंदिर सुरक्षित ढंग से अपेक्षित ऊंचाई तक उठा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel