प्रतिनिधि, खगडि़या कार्यपालक सहायक नियुक्ति की जांच होगी. नियुक्ति को लेकर लगातार जिला स्तर पर मिल रही शिकायत पर डीएम राजीव रोशन ने जांच कमेटी का गठन किया है. सूत्र के मुताबिक अपर समाहर्ता एमएच रहमान के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम में क्रमश: डीटीओ अब्दुल रज्जाक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिया राम सिंह तथा वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा जांच की जायेगी. जांच अधिकारी को कई बिंदुओं पर फोकस करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया गया. जांच अधिकारी पहले पैनल की जांच करेंगे.
इसके बाद शिकायतकर्ताओं द्वारा आवेदन में दर्शाये गये हर बात पर जांच होगी. उल्लेखनीय है कि पैनल में शामिल कई अभ्यर्थियों ने डीएम को कई बार जनता दरबार में आवेदन देकर इस बात की शिकायत की थी कि कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति में घोर अनियमितता बरती गयी है. इसमें यह भी बताया गया था कि पैनल में जिनका नाम नीचे है, उनका नियोजन पहले कर दिया गया है. कुछ शिकायतकर्ताओं ने डीएम को आवेदन देकर ऐसे लोगों के नामों की सूची भी सौंपी है, जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. जांच में अगर गड़बड़ी पायी जाती है तो कई कार्यपालक सहायकों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. जांच कमेटी वर्ष 2011 से अब तक हुए नियुक्ति की जांच करेगी. देखना यह है कि इस जांच को कब तक पूरा किया जाता है और जांच रिपोर्ट कब तक आती है.

