खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए दो सप्ताह का प्लेसमेंट एन्हांसमेंट प्रोग्राम प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण, प्रो अमित कुमार सिंह, प्रो इरफ़ान अंसारी, प्रो प्रियंका सिन्हा, प्रो ज्योति कुमार, प्रो अभिषेक कुमार और प्रो निशांत कुमार उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा. उन्होंने छात्रों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और यह घोषणा भी की कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रो निशांत कुमार ने प्लेसमेंट प्रोसेस ओवरव्यू पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया. आगामी दिनों में छात्रों को एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंटरव्यू स्किल्स जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और मॉक इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. जिससे विद्यार्थियों की वास्तविक तैयारी का आकलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

