खगड़िया : बाल-विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के राज्यव्यापी अभियान के तहत बुधवार को प्लस टू एसआर उच्च विद्यालय के सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
बाल विवाह व दहेज प्रथा की रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन
खगड़िया : बाल-विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के राज्यव्यापी अभियान के तहत बुधवार को प्लस टू एसआर उच्च विद्यालय के सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बाल विकास व महिला विकास निगम के जिला कोऑर्डिनेटर रमेशचंद्र सिन्हा ने उपस्थित स्कूली छात्रों को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में […]
कार्यशाला में बाल विकास व महिला विकास निगम के जिला कोऑर्डिनेटर रमेशचंद्र सिन्हा ने उपस्थित स्कूली छात्रों को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि बाल-विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिये राज्यव्यापी अभियान चलायी जा रही है. जिसे सफल बनाने में पंचायत के मुखिया व पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों और मुख्यरूप से विद्यालय में पढ़ने वाले किशोर किशोरियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
वही विद्यालय के प्राचार्य देवचन्द्र झा ने कहा कि बाल-विवाह क्षम्य नहीं है. लड़का की शादी 21 वर्ष व लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं किया जाय. इससे कम उम्र में कही भी शादी किए जाने की सूचना मिले तो उसे तत्काल रोके व सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें. बाल विवाह का मूल कारण अशिक्षा व गरीबी है.
लोगों को बाल विवाह के कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा पहला प्रयास कम उम्र की शादियों को रोकना होना चाहिए. उसी प्रकार दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए भी हमें सामाजिक व प्रशासनिक रूप से ठोस पहल व प्रयास करने की जरूरत है.
बाल-विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए कानून पहले से है, जिसे दृढ़ता से लागू करने की जरूरत है. मौके पर मनजीत कुमार सिंह, मो मुजाहिद रफीक, अशोक कुमार, सुनील कुमार, सब्बीर अजगर, मुकेश कुमार सिंह, मो शमी आलम, सुजीत कुमार, रणधीर कुमार, दिलीप चौरसिया, प्रीति कुमारी, प्रिया भारती, रेखा राय, मंजू कुमारी, नीलिमा कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement