27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों में शहर को जलजमाव से मिल जायेगी मुक्ति : डीएम

खगड़िया : जलजमाव से जूझ रहे लोगों के लिये राहत भरी खबर है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा तो अगले पांच दिनों में शहर को जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी. इसके लिये दिन रात जलनिकासी का काम किया जा रहा है. बेगूसराय से पंप मंगवा कर जलनिकासी की जा रही है. इसके अलावा कई […]

खगड़िया : जलजमाव से जूझ रहे लोगों के लिये राहत भरी खबर है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा तो अगले पांच दिनों में शहर को जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी. इसके लिये दिन रात जलनिकासी का काम किया जा रहा है.

बेगूसराय से पंप मंगवा कर जलनिकासी की जा रही है. इसके अलावा कई जगहों पर जलनिकासी की राह में अवरोधक को हटा कर पानी निकालने काम जारी है. सदर एसडीओ व एसडीपीओ मौके पर कैंप किये हुए हैं. गुरुवार को डीएम अनिरुद्ध कुमार, एसपी मीनू कुमारी ने आवास बोर्ड के समीप जलनिकासी का मुआयना किया. डीएम श्री कुमार ने बताया कि दूसरे जिले से और पंप मंगवा कर जलनिकासी का काम तेज किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जलनिकासी के रास्ते में अवैध निर्माण हो या सड़क उसे तोड़ कर जलनिकासी करने का निर्देश एसडीओ को दिया गया है. इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए डीएम ने जनप्रतिनिधियों सहित आमलोगों को इस विपदा की घड़ी में सहयोग की अपील की है.
इस दौरान डीएम ने एडीएम शत्रुंजय मिश्रा सहित सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन, चित्रगुप्तनगर थाना प्रभारी सुबोध पंडित, नगर परिषद के ज़ेई रौशन कुमार को कई निर्देश दिये. संहौली पंचायत के उपमुखिया आनंद कुमार ने जलनिकासी के काम में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. .शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद शिवराज यादव ,जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,अरविंद मोहन,पंकज पटेल आदि मौके पर मौजूद थे.
ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव में तेजी लाने का निर्देश
नगर परिषद खगड़िया के 19 वार्ड जलजमाव से प्रभावित हैं. शहर में नाव चल रहे हैं. ऐसे में लोगों को अब महामारी की चिंता सताने लगी है. जिसको देखते हुए डीएम ने सिविल सर्जन को प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करवाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा हेलोजन व क्लोरीन के टेबलेट भी चापाकल सहित पेयजल स्त्रोतों में डाले जा रहे हैं.
मालूम हो कि 15 दिनों से जलजमाव के कारण दुर्गंध फैलने लगी है .लोगों का जीना मुहाल हो गया है. क्षेत्र में रह रहे लोग महामारी फैलने के डर से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं. बता दें कि बुधवार को कचहरी चौक के समीप लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. जलनिकासी का काम शुरु होने के बाद लोगों ने जाम तोड़ा था.
पर्चा नहीं मिलने पर उठी आवाज
बारिश के पानी में बर्बाद भूमिहीन महादलित परिवारों ने बासगीत पर्चा देने की मांग डीएम से की. पीड़ितों ने कहा कि कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक पर्चा नहीं मिला है. 30 वर्षों से चित्रगुप्तनगर के समीप बसे 50 गरीब और भूमिहीन परिवारों द्वारा बासगीत पर्चा देने की मांग की जा रही है.
पिछले सप्ताह लगातार चार दिनों तक हुई बारिश में चित्रगुप्तनगर थाना के समीप बसे महादलितों के लगभग 50 घर पानी में बह गए. मालूम हो कि चार दिनों तक बिना रुके मूसलाधार बारिश होने के बाद शहर के हर गली मुहल्ले की सड़कों पर नाव चल रहे हैं. भूमिहीन महादलितों के घर में पानी घुसने के बाद सभी जान बच कर ऊंचे स्थान पर शरण लिये हुए हैं. सदर एसडीओ से गुहार लगाने के बाद मध्यविद्यालय उतरी हाजीपुर में उनलोगों के रहने की व्यवस्था करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें