10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ पर नाजिर से मारपीट का आरोप

खगड़िया : सदर अंचल नाजिर प्रेम विकास के साथ मारपीट करने तथा कार्यालय के प्रधान सहायक शशि भूषण कुमार व उच्च वर्गीय लिपिक अमर कुमार दास के साथ गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करने के मामले में सदर एसडीओ घर्मेंद्र कुमार से डीएम ने जवाब तलब किया है. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने एसडीओ से पूछा है कि […]

खगड़िया : सदर अंचल नाजिर प्रेम विकास के साथ मारपीट करने तथा कार्यालय के प्रधान सहायक शशि भूषण कुमार व उच्च वर्गीय लिपिक अमर कुमार दास के साथ गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करने के मामले में सदर एसडीओ घर्मेंद्र कुमार से डीएम ने जवाब तलब किया है. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने एसडीओ से पूछा है कि इस मामले में क्यों नहीं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये.

बुधवार को कर्मचारी महासंघ के नेताओं के साथ पीड़ित अंचल नाजिर सहित उक्त दोनों अंचल कर्मियों ने डीएम से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तथा सुरक्षा की मांग की. बताया जाता है कि इन कर्मियों ने एसडीओ द्वारा किये गये उनके साथ दुर्व्यवहार की पूरी जानकारी डीएम को दी. डीएम ने पीड़ित तीनों सरकारी कर्मियों व संघ के सभी नेताओं को यह भरोसा दिलाया कि उनके साथ न्याय किया जायेगा. कहा कि एसडीओ से जवाब मांगा जा रहा है. साथ ही पूरे मामले में सरकार को कार्रवाई के लिये लिखा जायेगा.
धरना पर बैठे सरकारी कर्मी
घटना के विरोध में पीड़ित तीनों अंचल कर्मी के साथ-साथ संघ के नेता/समाहरणालय से लेकर अनुमंडल व दूसरे प्रखंड व अंचल में तैनात कर्मचारी कार्यालय का काम छोड़ प्रखंड परिसर में धरना पर बैठ गये.
आंदोलन पर बैठे सभी कर्मियों ने एक सुर में एसडीओ के द्वारा कथित तौर अंचल नाजिर के साथ मारपीट व दूसरे कर्मियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार की निंदा की. मौके पर एसडीओ के खिलाफ संघ के पदाधिकारियों ने नारेबाजी की. इस मौके पर रामसेवक प्रसाद,राजीव कुमार,मणि भूषण कुमार,राजेश कुमार,विपिन कुमार,बीरेन्द्र कुमार सिंह सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
एसडीओ पर कार्रवाई नहीं हुई,तो कलमबंद हड़ताल की धमकी
धरना के बाद कर्मचारियों ने डीएम से मुलाकात कर आवेदन सौंपते हुए एसडीओ पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. महासंघ के नेताओं ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होगी तो कलमबंद हड़ताल किया जायेगा. इधर, पूछे जाने पर पीड़ित नाजिर प्रेम विकास ने कहा कि मारपीट की घटना मंगलवार की है.
बाढ़ राहत से जुड़े रिपोर्ट लेकर वे अंचल कार्यालय से निकले ही थे कि सदर एसडीओ कार्यालय से बाहर उन्हें मिल गये. बगैर उनका कसूर बताये थप्पड़ मारने लगे.पीटते हुए उन्हें अपनी गाड़ी पर बैठाकर बाढ़ शरण स्थली ले गये,जहां उन्हें दोपहर से देर रात तक रखा गया.
वहीं दूसरे कर्मी अमर कुमार दास ने बताया कि नाजीर के साथ मारपीट के बाद एसडीओ कार्यालय के प्रधान सहायक को खोजते हुए फिर से कार्यालय पहुंचे.तथा उनके साथ भी गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए अपने साथ शिविर में ले गये. रास्ते में गाली-गलौज करते हुए एफआइआर दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी गयी. आशंका है कि एसडीओ द्वारा फिर से इस तरह की घटना दोहरायी जा सकती है.
अंचल नाजिर व प्रधान सहायक द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. अंचल नाजिर एवं प्रधान सहायक के द्वारा आपदा कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी. 24 सितंबर को अंचल अधिकारी के द्वारा इन दोनों कर्मियों के द्वारा आपदा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विधि-व्यवस्था भंग होने की रिपोर्ट भेजी गयी थी.
सीओ के पत्र के आधार पर उनके स्तर से 25 सितंबर को जिलाधिकारी को इन दोनों कर्मियों पर कार्रवाई करने सहित इन्हें हटाने की अनुशंसा की गयी थी. कार्रवाई से बचने के उद्देश्य से अब ये कर्मी बेबुनियाद व झूठे आरोप लगा रहे हैं. किसी के साथ मारपीट या गाली-गलौज नहीं किया गया है.
धर्मेन्द्र कुमार, सदर एसडीओ.
जिले के विभिन्न कार्यालय के लिपिकों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर सदर एसडीओ पर खगड़िया अंचल नाजिर के साथ मारपीट व प्रधान सहायक व उच्च वर्गीय लिपिक के साथ गाली-गलौज की घटना की शिकायत की है.
इस तरह की घटना खेदजनक है. किसी भी अधिकारी को कर्मचारी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की इजाजत कानून नहीं देता है. पूरे मामले में एसडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब मिलने के बाद सरकार को कार्रवाई के लिये लिखा जायेगा. साथ ही सीओ से भी स्पष्टीकरण पूछते हुए जवाब तलब किया गया है.
अनिरुद्ध कुमार, डीएम.
सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार मंगलवार को खगड़िया अंचल कार्यालय पहुंचते ही आगबबूला होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद उच्च वर्गीय लिपिक के साथ गाली-गलौज कर गाड़ी में बैठाकर महावीर भंडार ले गये. जहां बाढ़ पीड़ितों के लिये खाद्य सामग्री गाड़ी पर लोड करा रहे प्रधान लिपिक शशिभूषण कुमार को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए गाड़ी में बैठाकर चल दिये.
रास्ते में गाली-गलौज करते हुए एफआइआर दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देते रहे. पूरे मामले में जिला महासंघ के बैनर तले धरना देकर डीएम को आवेदन सौंपा गया है. एसडीओ पर अविलंब कार्रवाई नहीं होने पर कलमबंद हड़ताल करने की घोषणा की गयी है.
प्रेम विकास, पीड़ित नाजिर, सदर अंचल खगड़िया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें