खगड़िया : कमीशन की लालच में आशा व ममता ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने की बजाय पीएचसी से 50 गज की दूरी पर स्थित सूर्या क्लीनिक नामक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया. जहां सुरक्षित प्रसव कराने का दावा करते हुए 9 हजार रुपये ऐंठ लिये गये. लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गयी.
Advertisement
लापरवाही : एक महीने में तीन नवजात की हुई मौत
खगड़िया : कमीशन की लालच में आशा व ममता ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने की बजाय पीएचसी से 50 गज की दूरी पर स्थित सूर्या क्लीनिक नामक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया. जहां सुरक्षित प्रसव कराने का दावा करते हुए 9 हजार रुपये ऐंठ लिये गये. लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण […]
बीते एक महीने में प्रसव के दौरान इलाज में लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो चुकी है. इससे पहले सरकारी स्कूल की शिक्षिका द्वारा अलौली मुख्यालय में संचालित अवैध नर्सिंग होम में एक नवजात की मौत हो गयी थी. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत सीएस सहित अन्य अधिकारियों से की गयी लेकिन कोई एक्शन नहीं लेने के कारण अवैध क्लीनिकों में इलाज के नाम पर जिंदगी के साथ खिलवाड़ चलता रहा.
सोमवार को सूर्या क्लीनिक के नाम से संचालित नर्सिंग होम में एक और मां की गोद भरने से पहले ही सूनी हो गयी. इससे पहले महादलित महिला से पीएचसी में अवैध वसूली व इलाज में देरी के कारण नवजात की मौत के बाद बवाल हुआ था. इस मामले में भी सीएस सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत की गयी है.
और कितनी मौत के बाद जागेगा स्वास्थ्य विभाग : अलौली पीएचसी प्रभारी द्वारा सीएस को भेजे गये पत्र में अलौली में संचालित नर्सिंग होम के काले कारनामे का जिक्र करते हुए अविलंब टीम गठित कर कार्रवाई पर जोर दिया गया है.
इधर, सिविल सर्जन कहते हैं कि पीएचसी प्रभारी को पत्र भेज कर अलौली प्रखंड में संचालित सभी नर्सिंग होमों की जांच कर गड़बड़ी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. लेकिन इस पत्राचार के फेर में कार्रवाई नहीं होने से अवैध क्लीनिक संचालकों के हौसले बुलंद हैं.
सूर्या क्लिनिक के नाम से नर्सिंग होम खोल हो रहा खेल
बताया जाता है कि लदौड़ा निवासी संतोष कुमार द्वारा संचालित सूर्या क्लीनिक में प्रसव सहित अन्य इलाज करने का दावा किया जाता है. इस नर्सिंग होम के बोर्ड पर डॉ. मुकेश कुमार व डॉ अवधेश कुमार यादव का नाम दर्ज है. इधर, पूरे मामले में पूछने पर क्लीनिक संचालक संतोष कुमार ने माना कि सोनिया देवी नामक महिला सोमवार को प्रसव के लिये नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी.
जहां प्रसव बाद नवजात की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अलौली अस्पताल के डॉ. मुकेश कुमार यहां इलाज करते हैं. नर्सिंग होम में प्रसव कौन करवाता है के सवाल पर संचालक ने कहा कि एएनएम द्वारा प्रसव करवाया जाता है. उन्होंने सोनिया देवी के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही से इनकार करते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement