खगड़िया : एक अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में पौधरोपण पखवारा मनाया जा रहा है. जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जा रहा है. बीते दिनों राज्य सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत व जिला प्रभारी सचिव पंकज कुमार ने क्रमश: कृषि परिसर व बाजार समिति में पौधारोपण कर इस […]
खगड़िया : एक अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में पौधरोपण पखवारा मनाया जा रहा है. जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जा रहा है. बीते दिनों राज्य सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत व जिला प्रभारी सचिव पंकज कुमार ने क्रमश: कृषि परिसर व बाजार समिति में पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की. डीएम ने बताया कि सड़क किनारे से लेकर बांध के दोनों ओर पौधरोपण को बढ़ावा देने का लक्ष्य है.
जल संसाधन विभाग को बांध किनारे पीपल, नीम, महोगिनी, सागवान, शीशम आदि पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बांध किनारे करीब डेढ़ लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसी तरह सड़क किनारे व निजी जमीन पर भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की योजना है. इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत जिले भर में व्यापक पैमाने पर पौधरोपण का कार्य आरंभ होगा.
ग्रामीण सड़कों के दोनों किनारे पौधरोपण की योजना बनाई गई है. पौधरोपण का कार्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा. राज्य स्तर पर लिये गए निर्णय के आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग की 5 किमी से अधिक लम्बाई के सड़क के दोनों ओर वन एवं जलवायु परिवर्तण विभाग पौधे लगाएगी. पांच किमी से कम लम्बाई की सड़क के किनारे पौधरोपण का कार्य मनरेगा योजना से कराई जाएगी.
सड़क,भवन व अन्य निर्माण के दौरान पेड़ कटाई पर रोक
खगड़िया. सड़क,भवन सहित अन्य निर्माण कार्य दौरान घड़ल्ले से पेड़ की कटाई पर रोक लगा दी गयी है. मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर शहरों में हरित आवरण की सुरक्षा के लिये उक्त निर्माण के दौरान यथा संभव पेड़ नहीं काटने को कहा है. साथ ही सड़क के किनारे अवस्थित पेड़ की जड़ो के आस पास कंक्रीट से भरने पर रोक लगाई गई है. पेड़ को पानी आसानी से मिलता रहे तथा उसकी वृद्वि होती रहे, इसके लिये पेड़ के जड़ के 2-5 फीट तक की गोलाई में कच्ची मिट्टी छोड़ने को कहा गया है.
जिले भर में दो लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसकी शुरुआत हो चुकी है. बांध किनारे पीपल, नीम, सागवान, शीशम आदि के पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिये जल संसाधन विभाग सहित वन विभाग को निर्देश दिया गया है. खगड़िया के पर्यावरण संरक्षण के लिये सरकार के साथ आम जनता को भी सहयोग के लिये आगे आना चाहिये. इसके अलावा जल संरक्षण के उपायों पर भी काम चल रहा है.
अनिरुद्ध कुमार, डीएम.