खगड़िया : लोकतंत्र में जनता का मत (वोट) सर्वोपरी हैं. आपके वोट के बिना लोकतंत्र अधूरा रहता है. इसलिए हर मतदाता को वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करना चाहिये. लोकतंत्र ने यह अधिकार भी दिया है. आपका एक वोट देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण है. इसलिये आगामी 23 अप्रैल को वोट देने जरूर जाना है, इवीएम का बटन दबाना है..
Advertisement
लोगों ने कहा, वोट हमारा अधिकार, नहीं होगा बेकार, दूसरों को जागरूक करने की खाई कसमें
खगड़िया : लोकतंत्र में जनता का मत (वोट) सर्वोपरी हैं. आपके वोट के बिना लोकतंत्र अधूरा रहता है. इसलिए हर मतदाता को वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करना चाहिये. लोकतंत्र ने यह अधिकार भी दिया है. आपका एक वोट देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण है. इसलिये आगामी 23 अप्रैल को वोट देने […]
. ‘ठीक है न’. प्रभात खबर द्वारा सदर प्रखंड के मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक पंचायत में आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़ें’ संवाद कार्यक्रम में लोगों ने मतदान के दिन वोट करने का संकल्प लेते हुए दूसरों को जागरुक करने करने की कसमें खाई.
कार्यक्रम में युवा, महिला, वृद्ध मतदाताओं ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठ कर देश और लोकतंत्र की मजबूती की खातिर वोट करना होगा. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि अंगुलियों में छिपा है लोकतंत्र की मजबूती का राज.
आधी आबादी दिखायेगी वोट की ताकत, लिया संकल्प : प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत मंगलवार को रसौंक पंचायत में आयोजित कार्यक्रम लोगों ने कहा कि देश की आधी आबादी के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महिलाएं रूबी, मंचन देवी, सुमो, रीना देवी, रूणा,सरिता ने कहा कि वोट मजबूत लोकतंत्र का आधार है. यदि हमारे देश की आधी आबादी अपने मतों का प्रयोग करे और अपने आसपास के लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करना चाहिये, तो निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम का आयोजन सार्थक सिद्ध होगा.
मतदान के दिन हम अपने सभी काम को निपटाते हुए मतदान करने जाएंगे और अपने आस पड़ोस की महिलाओं को मतदान करने के लिए ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अपने आसपास की वृद्ध महिला-पुरुषों को हाथ पकड़कर बूथ तक तक ले जायेंगे.
रीना देवी, गृहिणी
सभी लोगों को मतदान में हिस्सा लेने की जरूरत है. हम चाहते हैं कि एक अच्छे उम्मीदवार का चयन हो जो विकास कर सके. महिला सशक्तीकरण से देश के विकास को भी नयी दिशा मिल रही है. वोट किसे करना है और क्यों करना है.
रुणा देवी, गृहिणी
लोगों को वोट देना चाहिए, वोट देने से एक अच्छे सरकार का निर्माण हो जो जनता के दुख दर्द को समझे. उन्होंने कहा कि संविधान को सशक्त बनाने के लिए दिव्यांगों को भी आगे आने की जरूरत है.
रूबी देवी
हम सभी चुनाव में अपना वोट डालने जाते है।और लोगों को जागरूक करते है कि वोट क्या है उसके मोल क्या है।इस बार भी लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे. महिलाएं तभी स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगी, जब वह संविधान से मिले मताधिकार का प्रयोग करेगी.
सुमा देवी
लोकतंत्र के महापर्व में हम एकजुटता के साथ मतदान करेंगे, ऐसे प्रत्याशी को सांसद चुनेंगे जो जनता की बात को संसद में रखे और इलाके में खुशहाली लाने वाला हो. मतदाताओं की अंगुलियों में लोकतंत्र की मजबूती का राज छिपा है.
पंकज कुमार, छात्र
जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को मत का महत्व समझना चाहिये. लोकतंत्र में जनता ही मालिक है. संविधान ने देश की जनता को मत का अधिकार दिया है, जिसका सही इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये सबको आगे आना होगा.
रमेश कुमार रमण, व्यवसायी
मत के महत्व को समझते हुए, मतदाताओं को मतदान में आगे आने की बात कही. तब एक मजबूत लोकतंत्र अस्तित्व में आएगा. उन्होंने कहा कि एक वोट से देश का निर्माण का फैसला किया जा सकता है. इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए.
सावन कुमार, छात्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement