30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान करने का युवाओं ने लिया संकल्प

खगड़िया : लोकप्रिय हिंदी दैनिक अखबार प्रभात खबर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बीते एक सप्ताह से वोट करे देश गढे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिले के युवा मतदाता के बीच लगातार चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की लोगों ने सराहना की है. प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता […]

खगड़िया : लोकप्रिय हिंदी दैनिक अखबार प्रभात खबर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बीते एक सप्ताह से वोट करे देश गढे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिले के युवा मतदाता के बीच लगातार चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की लोगों ने सराहना की है.

प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में सोमवार को कृषि बाजार समिति के मैदान में खिलाड़ियों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ियों ने मतदान करने का संकल्प लिया.
खिलाड़ियों ने खुद मतदान करने तथा अन्य लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने की अपील की. कार्यक्रम में भाग ले रहे कबड्डी कोच प्रकाश कुमार, फुटबॉल खिलाड़ी अमन रंजन, पंकज कुमार, अरमान कुमार, संजय कुमार, सूरज कुमार आदि ने कहा कि वोट करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा.
अपने एक वोट से देश की तकदीर तय होगी. खिलाड़ियों ने कहा कि एक एक वोट का महत्व है. सभी लोगों को अपने वोट का महत्व समझना चाहिए. वोट के माध्यम से ही लोकतंत्र में मतदाताओं को ताकत दी गयी है. जरूरत है मतदान कर सही जनप्रतिनिधि का चयन करने की.
खिलाड़ियों ने खुद मतदान करने तथा अन्य लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने की अपील की
युवा मतदाताओं के बीच लगातार चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की लोगों ने सराहना की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें