21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

304 मतदान केन्द्रों पर चार बजे तक ही होगा मतदान

खगड़िया : आगामी 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के 304 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी. जिला स्तर से इतने मतदान केन्द्रों पर 4 बजे तक ही मतदान कराये जाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. संभावना है कि जिला […]

खगड़िया : आगामी 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के 304 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी. जिला स्तर से इतने मतदान केन्द्रों पर 4 बजे तक ही मतदान कराये जाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है.

संभावना है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव पर आयोग की मुहर लगेगी. अगर ऐसा हुआ तो अलौली के सभी 252 सहित बेलदौर बिधानसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 302 मतदान केन्द्र सहित खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के दो अन्य मतदान केन्द्र पर सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही वोट डाले जा सकेंगे.
798 बूथों पर शाम 6 बजे तक होगा मतदान : जबकि अन्य 798 मतदान केंद्रो पर निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे.
डीएम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्व कुमार ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलौली,बेलदौर एवं खगड़िया विधानसभा क्षेत्र स्थित 302 मतदान केन्द्र पर शाम चार बजे तक ही मतदान कराने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के पास भेजे जाने की बातें कही.
डीएम ने बताया कि नक्सल प्रभावित सहित भौगोलिक रुप से पिछड़े क्षेत्रों में अवस्थित 304 मतदान केन्द्रों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग कराने का निर्णय लिया गया है,जिसकी स्वीकृति आयोग से मांगी गई है.
डीएम ने कहा कि अलौली एवं बेलदौर विधानसभा के कई मतदान केन्द्र ऐसे हैं जो दो-दो नदी के पार है और नक्सल प्रभावित भी है. इन केद्रों पर सिर्फ नाव के जरीये ही पहुंचा जा सकता है.
इस स्थिति में वोटिंग के पश्चात शाम छ्ह बजे के बाद नाव के जरीये ईवीएम व वीवीपैट को व्रजग्रह तक लाना न तो नियम औ न ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही है.
जिस कारण इन मतदान केन्द्रों पर शाम चार बजे तक ही मतदान कराने का निर्णय लेते हुए जिला स्तर से निर्वाचन आयोग के पास समय घटाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि शाम छ्ह बजे के बाद नदियों में नौका के परिचालन पर भी प्रतिबंध है.सुरक्षा के साथ-साथ इस बात का भी ख्याल रखते हुए दो घंटे मतदान का समय कम करने के लिये पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें