21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्मी अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम

खगड़िया : बेलदौर : थाना क्षेत्र के स्थानीय लालगोल बासा समीप बिजली पोल गिरने से रविवार को गांव के एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उनको सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. रास्ते में ही घायल अधेड़ ने दम तोड़ दिया. मृतक […]

खगड़िया : बेलदौर : थाना क्षेत्र के स्थानीय लालगोल बासा समीप बिजली पोल गिरने से रविवार को गांव के एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उनको सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. रास्ते में ही घायल अधेड़ ने दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान बेलदौर पंचायत के लालगोल बासा निवासी विश्व नाथ दास के 55 वर्षीय पुत्र विनोद दास के रूप में की गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद दास गांव में ही हो रहे सड़क निर्माण के क्रम में पोकलेन द्वारा मिट्टी कटाई के कार्य को देख रहा था. इसी क्रम में पोकलेन की चपेट मे आने से समीप स्थित बिजली के पोल गिर पड़ा.
बिजली पोल की चपेट मे आने से उक्त अधेड़ के सिर में गंभीर चोट लग गई. आनन फानन मे परिजनों ने तत्काल उसे ईलाज के लिए पीएचसी में भर्त्ती करवाया. प्रखंड प्रमुख बिकास कुमार, बेलदौर मुखिया कुमारी बेबी रानी एवं पूर्व पंसस नरेश राम ने पीड़ित परिजन को सांत्वना देते हुए मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग से मुवावजा दिलवाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें