रॉको स्थित सैनिक लॉज की घटना
Advertisement
लॉज में छात्र ने फांसी लगा दी जान
रॉको स्थित सैनिक लॉज की घटना पिपरा के तिला टोल का रहनेवाला था आलोक चौथम : थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत अंतर्गत तिला टोल के टिको सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आलोक राज ने सोमवार की सुबह रॉको (खगड़िया) स्थित सैनिक लॉज में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. लॉज के मालिक ने पुलिस को […]
पिपरा के तिला टोल का रहनेवाला था आलोक
चौथम : थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत अंतर्गत तिला टोल के टिको सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आलोक राज ने सोमवार की सुबह रॉको (खगड़िया) स्थित सैनिक लॉज में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. लॉज के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. खगड़िया पुलिस ने जब बंद गेट को तोड़ा तो आलोक राज का फांसी से झूलता हुआ शव मिला. पुलिस ने घटना की
लॉज में छात्र…
सूचना घर वालों को दी. मृतक आलोक राज की मौत आत्महत्या या कुछ और यह तो पुलिस की तहकीकात में सामने आयेगा लेकिन घटना के बाद चर्चा का बाजार गरम है. परिजनों ने बताया कि आलोक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. सोमवार की सुबह सात बजे आलोक ने अपनी मां को सोमवार की शाम घर आने की सूचना दी थी. वहीं 9:30 बजे मां को अपने बेटे की मौत की सूचना मिली. आलोक खगड़िया रॉको स्थित सैनिक लॉज में विगत एक वर्ष से इंटर की पढ़ाई करता था. बीते सोमवार को अगुवानी से जल भर कर डाक कांवर यात्रा कर गांव के शिवालय में जलाभिषेक किया था. आलोक राज के पिता दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement