10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक व छात्रवृत्ति रािश नहीं मिलने पर छात्रों का हंगामा

अलौली : प्रखंड के रामपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुर, तिरासी में पोशाक राशि व छात्रवृति नहीं मिलने से छात्रों व अभिभावकों ने हंगामा किया. अभिभावकों ने बताया कि वर्ष 2013 से 16 तक बच्चों के बीच पोशाक एवं छात्रवृति की राशि का वितरण नहीं किया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा राशि का उठाव कर […]

अलौली : प्रखंड के रामपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुर, तिरासी में पोशाक राशि व छात्रवृति नहीं मिलने से छात्रों व अभिभावकों ने हंगामा किया. अभिभावकों ने बताया कि वर्ष 2013 से 16 तक बच्चों के बीच पोशाक एवं छात्रवृति की राशि का वितरण नहीं किया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा राशि का उठाव कर लिया गया है. कुछ शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि छात्रों के पोशाक राशि का उठाव पूर्व प्रधानाध्यापक प्रेस कुमार द्वारा कर लिया गया है. परंतु राशि का वितरण छात्रों के बीच नहीं किया गया है.

अभिभावकों द्वारा विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक किशोर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. अभिभावकों को उग्र देखकर प्रेस कुमार विद्यालय से फरार हो गये. जब इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार प्रदीप द्वारा प्रखंड विकास पदाधिाकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव को दी गयी, तब बीडीओ एवं मुखिया ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. कहा कि ऐसे शिक्षकों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी. ग्रामीण रामतनिक मंडल, सच्चिदानंद सिंह, उगनदेव कुमार, किशोर सिंह कुशवाहा, सामो देवी, संजय चौधरी, महेन्द्र चौधरी ने कहा कि जांच के बाद कार्यवाही नहीं की गयी तो वे लोग विद्यालय में तालाबंदी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें