खगड़िया. विधानसभा चुनाव के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को बेलदौर प्रखंड परिसर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली स्वीप कोषांग बेलदौर के तत्वावधान में आयोजित की गयी. जिसका उद्देश्य नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को सशक्त बनाना था. रैली का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया. सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया. रैली में टोला सेवक, शिक्षक, तालीमी मरकज कर्मी, एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल थी. लगभग 500 प्रतिभागियों ने हाथों में मतदान प्रेरक नारों वाले बैनर, पोस्टर एवं तख्तियां लेकर पूरे प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में पदयात्रा की. हर वोट जरूरी है, पहले मतदान, फिर जलपान, सशक्त लोकतंत्र की पहचान शत-प्रतिशत मतदान जैसे नारों से पूरा वातावरण लोकतंत्र की भावना से सराबोर हो उठा. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने घर-घर, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से निर्भय, निष्पक्ष और जागरूक मतदान करने की अपील की. स्वीप नोडल अधिकारी ने कहा कि हर नागरिक का मत लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है. हम सबका संकल्प होना चाहिए कि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे. लोकतंत्र को मजबूत बनाने का यही सच्चा मार्ग है. रैली के समापन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. कहा कि ऐसे अभियान समाज में मतदान के प्रति सजगता का सशक्त संदेश देते हैं. कार्यक्रम में ब्लॉक कर्मी, शिक्षक, जीविका दीदी, टोला सेवक, विद्यालय परिवार एवं स्थानीय लेागों का सहयोग मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

