वीसी के माध्यम से बैठक में हुई वोटर सत्यापन व अन्य कार्यों की समीक्षा
कटिहार. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए विभिन्न विभागों यथा अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, विशेष गहन पुनरीक्षण, श्रम संसाधन, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित विस्तृत एवं विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. समीक्षात्मक बैठक में कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी जुड़े तथा आवश्यक निर्देशों को प्राप्त किया. बैठक में मुख्य सचिव ने विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित विस्तृत समीक्षा की. साथ ही कल्याण विभाग के अंतर्गत डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का निष्पादन एवं लंबित आवेदनों का स-समय निष्पादन करने का आदेश सभी डीएम को दिया. सीएस ने सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास के लिए भूमि को उपलब्ध कराने, आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि को उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने विशेष रूप से समाज कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा वृद्धा पेंशन योजना जो 400 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये कर दिया गया है. उसको लेकर 11 जुलाई 2025 को सभी जिले के टाउन हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आदेश दिया. जिसमें मुख्यमंत्री पूरे बिहार में सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में पेंशन के रूप में बढ़ी हुई राशि 1100 ट्रांसफर की जायेगी. मद्य निषेध विभाग अंतर्गत लगातार शराब विनष्टीकरण पर समीक्षा किया गया. निर्देशित किया गया कि सभी लंबित मामलों को स-समय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अतिरिक्त आपदा, स्वास्थ्य, शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य संबंधित विभागों से संबंधित एजेंडों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए समीक्षा की एवं संबंधित एजेंडों पर सभी जिला पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

