32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानाध्यापक की मनमानी के विरोध में ग्रामीण भड़के

प्रधानाध्यापक की मनमानी के विरोध में ग्रामीण भड़के

कदवा प्रखंड क्षेत्र के जाजा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईदगाह पीपल गाछी में प्रधानाध्यापक की मनमानी से ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आक्रोश जताकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में जनसुराज नेता एमआर हक पहुंच कर प्रधानाध्यापक के मनमाने रवैया के विरुद्ध ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की मनमानी चरम सीमा पर है. प्रधानाध्यापक व विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव के साथ आज तक कोई बैठक नहीं हुआ है. विद्यालय रिपेयरिंग के नाम पर जो भी फंड आता है. उसका भी खर्च नहीं किया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को सुचारू रूप से मध्यान भोजन नहीं मिलता है. विद्यालय में कमरा का भी अभाव है. एक कमरा में 1,2,3 एवं चार कक्षा के छात्र-छात्राओं को बैठा कर पढ़ाया जाता है. ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाता है. शौचालय की स्थिति भी ठीक नहीं है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईदगाह पीपल गाछी में 239 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. 11 शिक्षक- शिक्षिका है. जिसमें मात्र तीन कमरा हैं. 239 बच्चों में मात्र तीन कमरा रहने के कारण पठन- पाठन में काफी दिक्कत होती है. ऐसी परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. शिक्षा विभाग को ध्यान आकृष्ट करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईदगाह पीपल गाछी में छात्र-छात्राओं के लिए नए कमरा बनाने की आवश्यकता है. तभी बच्चों का पठन पाठन हो सकेगा. प्रधानाध्यापक काशी राय अनुपस्थित थे. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीणों की सूचना पर एमडीएम प्रभारी राजेश कुमार पोद्दार उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईदगाह पीपल गाछी पहुंचकर लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया. तत्पश्चात लोगों ने एमडीएम प्रभारी की बातों को मानकर संयुक्त रूप से एमडीएम प्रभारी को आवेदन सौंपा. आवेदन मिलने के पश्चात एमडीएम प्रभारी ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रधानाध्यापक काशी राय को पद से हटा दिया है. उनके स्थान पर अमित कुमार साह को प्रधानाध्यापक बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel