14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तलवा पोखर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग पर भड़के ग्रामीण

तलवा पोखर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग पर भड़के ग्रामीण

– अंचल कार्यालय में जमकर की नारेबाजी आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के सीतलमणी पंचायत के बरताबाड़ी गांव स्थित तलवा पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने आजमनगर अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ के खिलाफ जमकर कर नारेबाजी की. बरताबाड़ी गांव स्थित तलवा पोखर में वर्षों से मछली पालन किया जाता है. नेतृत्व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया जाता रहा है. मुस्लिम एवं हिंदू समाज के लोगों के जनकल्याण तथा मंदिर एवं मस्जिद जैसे धार्मिक स्थलों के रख-रखाव में उक्त पोखर के पैसों से किया जाता है. पिछले कई वर्षों से एक व्यक्ति द्वारा पोखर पर जबरन कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों ने कहा, तलवा पोखर से प्राप्त आमदनी का उपयोग वर्षों से सार्वजनिक कार्यों में किया जाता रहा है. मुस्लिम समुदाय उस राशि से मस्जिद निर्माण और रखरखाव का कार्य करता था तो वहीं दूसरी ओर हिंदू समुदाय के लोग मंदिर से जुड़े कार्यों पर खर्च करते थे. ग्रामीणों का आरोप है अबू तालिब नामक एक व्यक्ति ने बलपूर्वक पोखर पर कब्जा कर रखा है. पिछले चार वर्षों से पोखर से होने वाली आमदनी का निजी उपयोग कर रहा है. गांव की सामुदायिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है. इस संबंध में पूर्व मुखिया जड़ताज आलम, अशफाक, शाहिद आलम, सतानु राय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पोखर से मछली निकालने गए कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट हुई है. उन्होंने कहा कि तलवा पोखर बिहार सरकार की गैर-मजरूआ आम भूमि है. जिस पर किसी व्यक्ति का निजी कब्जा अवैध है साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त दबंग व्यक्ति पर पूर्व में पुलिस को लहू लुहान करने के आरोप में मामला दर्ज है. ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने तथा दबंग के कब्जे से मुक्त कराने मांग करते हुए प्रखंड कार्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. साथ ही ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज़ किया जायेगा. कहते हैं अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी रिजवान आलम ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा है कि उक्त मामले की जानकारी मुझे अभी-अभी प्राप्त हुई है. किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जांच की जायेगी. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel