कोढ़ा पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सोमवार को पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. कोढ़ा थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मी चौक-चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात दिखे. सुबह से ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही. सुरक्षा की दृष्टि से कोढ़ा होते हुए गुजरने वाले सभी परिवहन वाहनों को कटिहार की ओर डायवर्ट कर दिया गया. कई वाहनों को रोककर वापस भेजा गया. हालांकि, भाजपा का झंडा लगे वाहनों को पूर्णिया की ओर जाने दिया गया. इससे आम राहगीरों और निजी वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिस का कहना था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यह व्यवस्था जरूरी थी. थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए लगातार गश्ती की और जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

