22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सन ऑफ इंडिया क्लब पंडाल में दिखेगी आदिवासी कल्चर

पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षा का संदेश देकर लोगों को किया जायेगा जागरूक

कटिहार. शहर के दो नंबर कॉलोनी स्थित सन ऑफ इंडिया क्लब में आदिवासी कल्चर पर आधारित बांस- बगीचा पंडाल के रूप में श्रद्धालु देख पायेंगे. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. विलुप्त हो रहे अपने पर्यावरण व आदिवासी के कल्चर पर आधारित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस पंडाल की खास बात यह है कि पूरे पंडाल का निर्माण पर्यावरण के सामग्रियों से निर्माण किया जा रहा है. पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा भी काफी सुंदर बैठाई जायेगी, जो काफी आकर्षक का केंद्र रहेगा. अध्यक्ष बासी दत्ता ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल, लाइटिंग, प्रतिमा, भंडारा आदि में कुल 12 लाख रुपये खर्च आयेंगे. पंडाल निर्माण के लिए बंगाल महाराजगंज के 20 कारीगर लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि हर साल प्रदूषण मुक्त ऐसी सामग्रियों से पंडाल का निर्माण किया जाये. जिससे पॉल्यूशन न फैले. बनने वाले पूजा पंडाल को देखने के बाद लोग काफी प्रसन्न होंगे. 1962 को क्लब के हुआ गठन सन ऑफ इंडिया क्लब की स्थापना 1962 से की गयी है. तभी से क्लब सदस्यों की और से भव्य पंडाल निर्माण कर लगातार पूजा करते आ रहे हैं. अब तक क्लब की और से एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल निर्माण किये गये हैं. एक वर्ष यहां पर काजू बादाम से पंडाल निर्माण किया गया था. नारियल की रस्सी से पंडाल बनाया जा चुका है. अक्षरधाम मंदिर तथा थम्सअप बोतल के ढक्कन से भी एक बार पंडाल निर्माण किये जा चुके है, जो काफी आकर्षण का केंद्र और श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. जबकि एक वर्ष देवदास फिल्म के सेटअप का भी निर्माण किया गया था. 2014 में क्लब की ओर से चटाई के उपयोग से पुरानी हवेली पंडाल निर्माण कराया गया था जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा था. एक वर्ष राजहंस मिलन पर आधारित पंडाल का निर्माण हुआ था जो लोग आज तक नहीं भूल पाये है. जबकि पिछले साल पूरे बांस से बने पंडाल, प्रतिमा की झलक भी लोग अब तक नहीं भूल पाये हैं. पिछले वर्ष भी सिर्फ पत्ते से बने पंडाल श्रद्धालुओं को काफी पसंद आया था. यह सभी निभा रहे है अपनी भूमिका पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष बासी दत्ता, उपाध्यक्ष पप्पू चक्रवर्ती, सचिव विप्लव दास, जयदेव घोष, विकास राय, बिट्टू प्रसाद, उत्तम दास, राणा घोष, राणा चक्रवर्ती, बोबाई सेन, सानी दास, पीकू सरकार, छोटू पाल मंगल जायसवाल, शंकर सुर, शानी दास, गोदन घोस आदि अपनी भूमिका निभा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel