प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष भवन में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया. सभाकक्ष भवन में पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आदेशनुसार महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कमारी, मिठू कुमारी, विजेता कुमारी, रूबी कुमारी, पूजा कुमारी के द्वारा सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया. सेविकाओं को प्रथम बैच 13 मई से लेकर 16 मई तक महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा प्रशिक्षण दिया. सीडीपीओ बबीता कुमारी ने समापन किया. प्रधान लेखपाल फारूक आलम, कार्यपालक सहायक अनवर आलम, प्रखंड समन्वयक विकास कुमार गुप्ता के साथ दर्जनों सेविका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है