8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगतों को गुरु की जीवनी व शहादत से गुरु रूप साध संगतों को आत्मसात किया

संगतों को गुरु की जीवनी व शहादत से गुरु रूप साध संगतों को आत्मसात किया

बरारी प्रखंड के दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के श्रीगुरु सिंह सभा गुरूद्वारा उचला में खालसा पंथ के दशमेश पिता साहिब श्रीगुरु गोविंद सिंह महाराज की 359वां प्रकाश उत्सव पर तीन दिवसीय गुरुग्रंथ साहिब महाराज की अखंड पाठ की समाप्ति सोमवार दिन के दस बजे हुई. उपरांत गुरुद्वारा परिसर में बने पंडाल में गुरुग्रंथ साहिब की हजुरी में दीवान सजाया गया. उत्तर प्रदेश कानपुर से आये राजी जत्था भाई सुबेग सिंह ने बसंत राग वाणी का श्रवण कराया. तहीं प्रकाश हमारा भयो पटना शहर विखै भव लयो, मितर प्यारे नू हाल मुरीदा दा कहना गुरुवाणी से संगतों को निहाल किया. संगतों को गुरु की जीवनी व शहादत से गुरू रूप साध संगतों को आत्मसात कराते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का उपदेश दिया. स्थानीय ज्ञानी मलकित सिंह ने भी गुरुवाणी का मधुर गायन कर संगतों को निहाल किया. समस्तीपुर की रूपा चौधरी ने भी संगतों को शब्द गायन कर श्रवण कराया. प्रकाश उत्सव में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, कांग्रेस नेत्री संयोगिता सिंह, सभी गुरुद्वारा के प्रधान ने शीश नवाकर आशीष लिया. तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव पहुंचे. अतिथि का गुरु मर्यादा अनुसार प्रधान सरदार गुरुदयाल सिंह ने शिरोपा देकर सम्मानित किया. श्रीगुरु गोविंद सिंह महाराज की तीन दिवसीय प्रकाश गुरु पर्व मौके पर डॉ प्रो हरपाल कौर, प्रधान रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, धनेश्वर सिंह, अमरजीत सिंह, दर्पण सिंह, जसवीर सिंह, निर्मल अद्वैत आश्रम के दिनेश प्रसाद मेहता, पूर्व उप प्रमुख अमरेन्द्र सिंह संजू, उपप्रमुख रैनी कौर, पूर्व प्रमुख नीलम कौर ने भी गुरु की खुशिया प्राप्त की. गुरुद्वारा के हेडग्रंथी भाई तजिन्दरपाल सिंह ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष विश्व कल्याण के लिए अरदास किया. गुरू का कढ़ाह प्रसाद व गुरू का लंगर अटूट बरताया गया. तीन दिवसीय गुरुपर्व को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरूदयाल सिंह, गुरेन्द्रपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, मान सिंह, सरपंच अरजुन सिंह, लखवीर सिंह, हुकुम सिंह, जसपाल सिंह, भगत सिंह सहित संगतों ने अपना योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन सरदार अरजन सिंह ने किया. श्रद्धा भाव के साथ गुरुपर्व सम्पन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel